Greater Noida में फिर लिफ़्ट हादसा, 6 लोग फंसे, 2 महिलाएं बेहोश

Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा परी चौक के पास एनआरआई रेजिडेंसी का है। जहां सुबह सुबह सोसाइटी की लिफ्ट में 5 महिलाएं सहित 6 लोग फंस गए। जिसके बाद दहशत में दो महिलाएं बेहोश हो गईं। जिन्हें बाद में ऑपरेटर के सहारे बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें: Supertech-1 के जानलेवा ‘कूड़ाघर’ का वीडियो देखिए!

PIC-Social media

क्या है पूरा मामला ?

घटना सुबह 7 बजे की है जब NRI रेजिडेंसी के E-टावर में नीचे आने के लिए महिलाएं लिफ्ट में सवार हुईं और लिफ्ट अचानक से सातवीं और आठवीं मंजिल के बीच रुक गई। जब अलार्म बजाने के बाद भी कोई सुनवाई तो डर से दो महिलाएं बेहोश हो गईं। मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोग 15-20 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। लिफ्ट के बार-बार खराब होने के बाद से E-टावर के निवासियों में भय बना हुआ है और वो लिफ्ट का इस्तेमाल करने से डर रहे है।

ये भी पढ़ें: 10 करोड़ की कार रखने वाले कौन हैं मालू..जिनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ?

सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और आरोप लगाया कि रख रखाव ठीक से नहीं होने से लिफ्ट खराब हुई है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि बिल्डर प्रीपेड विद्युत मीटर के माध्यम से रख रखाव शुल्क अग्रिम रूप से वसूल कर रहा है। लेकिन निवासियों को सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। लिफ्ट का सही से रख रखाव नहीं किया जाता है, जिसके चलते लिफ्ट हमेशा खराब होती रहती है जिसके वजह से सोसायटी के लोगों अक्सर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है पर कोई उनकी सुनने को तैयार ही नहीं है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi