Aligarh के लोगों की ज़िदगी जल्द आसान होने वाली है!

Spread the love

निशा शर्मा, ख़बरीमीडिया

बड़ी ख़बर यूपी के अलीगढ़ से आ रही है जो यहां के लोगों की ज़िदगी आसान करने वाली है। ख़बर है कि केंद्र व प्रदेश सरकार सेंट्रल रोड फंड (सीआरएफ) से दोनों जिलों के यातायात को सुगम बनाने के लिए एक नया हाईवे बनाने पर विचार कर रही है। जिसकी तैयारी भी लगभग पूरी कर ली गई है।

pic-amar ujala

अमर उजाला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक प्रोजेक्ट की ड्रॉइंग तैयार है और जल्द ही इसके ड्रोन सर्वे की भी तैयारी है। अगर यह हाईवे बनता है तो इससे हाथरस के मुरसान क्षेत्र को सीधा लाभ मिलेगा, क्योंकि तैयार ड्राइंग के अनुसार, यह हाईवे मुरसान क्षेत्र से होकर गुरजेगा।

इसे अलीगढ़ के बाहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) बाईपास से जोड़कर शुरू किया जाएगा और आगरा में खंदौली पर यमुना एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा।
नए हाईवे के प्रमुख प्वाइंट्स

  • जेवर एयरपोर्ट के लिए विकल्प मार्ग और अलीगढ़ के डिफेंस कॉरिडोर को आगरा से जोड़ेगा।
  • अलीगढ़ से हाथरस जनपद होते हुए आगरा जिले के खंदौली तक पहुंचेगा हाईवे।
  • ड्राइंग में प्रत्येक इलाके की लाख प्रति बीघा और लाख प्रति हेक्टेयर कीमत भी उल्लेखित की गई है।
  • तीनों जनपदों के 59 गांवों से जुड़ेगा नया हाईवे।
  • अलीगढ़ में हाईवे बाईपास से होगी शुरुआत, आगरा के खंदौली में यमुना एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा।


इन गांवों की भूमि को ड्राइंग में किया शामिल

  • अलीगढ़ के गांव : कस्बा कोल (हाईवे बाईपास पर आगरा-मथुरा कट के मध्य से), दौलारा निरपाल, मनोहरपुर कायस्थ, मुकुट गढ़ी, एसी, आबूपुर।
  • हाथरस के गांव : सिंघर, देदामई, बिलखौरा कला, जसराना, रुदायन, लढ़ौता, लुहारा, दिनावली, नगला गढ़ू, छोड़ा गड़उआ, गारवगढ़ी, नगला सामंत, नौपुरा, गढ़ी नंदराम, अहबरनपुर, संगीला नगला बरी, मूंगसा, टुकसान, धातुरा खुर्द, सूरजा, पिलखोनिया, अजरोई, बगुली कमालपुर, धींगरा, मथू, तेजपुर, केशर गढ़ी, खोकिया, सोंगरा, अमरपुर, चमरपुरा, पटाखास, बेरीसला, गोजिया, नगला बरी, जुझारु, नगला करवा, खजुरिया, कुरावली, कजरौठी, झागर, बरामई, नौगवां, दक्सा, छावा, खुरसैना, सरौथ, घूंच, सीस्ता।
  • आगरा के गांव : कंजौली, खंदौली, पैंठ खेड़ा, राम नगर खंदौली।

READ: khabrimedia, Latest News Aligarh-Latest News UP- Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi