दिल्ली की इस पॉश सोसायटी में पहुंचा तेंदुआ..अलर्ट ज़ारी

Spread the love

Delhi News: राजधानी दिल्ली जहां दिन हो या रात हर समय लोगों का आवागमन जारी रहता है, उसी दिल्ली (Delhi) में रात के समय बाहर निकलना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस और वन विभाग ने एडवायजरी (Advisory) जारी कर लोगों को रात में घर से अकेले बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस और वन विभाग (Forest department) की टीम ने ऐसा इसलिए कही है कि राजधानी दिल्ली के इलाके में तेंदुआ (Panther) घूम रहा है, जो पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली के विभिन्न रिहायशी इलाकों में देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Uttar Pradesh के इस शहर में जमीन की कीमत पहुंची 2 करोड़ रुपए

Pic Social Media

मुखमेलपुर समेत छह गांवों के लिए जारी की गई एडवायजरी

एक हफ्ते पहले बाहरी दिल्ली के अलीपुर क्षेत्र के मुखमेलपुर गांव में तेंदुए के पंजे के निशान दिखे थे। जिसके बाद से पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है और लोग डर के साये में जी रहे हैं। इसे देखते हुए वन एवं वन्य जीव विभाग और दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है और ग्रामीणों को सतर्क करते हुए कहा है कि वे रात में अकेले घर से बाहर न निकलें। साथ ही दिल्ली पुलिस ने लोगों का सलाह दी है कि तेंदुआ सामने आ जाए तो क्या करें और क्या न करें। दोनों विभागों ने यह एडवाइजरी पोस्टर के रूप में मुखमेलपुर समेत आसपास के छह गांवों में चिपकाया है। जिससे लोग सतर्क हो सकें। इस बीच वन विभाग ने दिन और रात में गश्त भी शुरू कर दी है।

वन विभाग और दिल्ली पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने को कहा

बीते सोमवार को मुखमेलपुर (Mukhmelpur) में तेंदुए के पंजे के निशान दिखने के बाद से इस इलाके के लोग डरे हुए हैं। लोग बार-बार तेंदुए को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाने की मांग कर रहे हैं। बृहस्पतिवार रात मुखमेलपुर में महेंद्रपाल नामक किसान के तेंदुए को भागते हुए देखने की कही थी जिसके बाद वन एवं वन्य जीव विभाग और दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। दोनों विभाग की तरफ से मुखमेलपुर के अलावा हिरणकी, जिंदपुर, अलीपुर गांव खाटू श्याम मंदिर के आसपास, कुशक, हिरणकी पुलिस चौकी, केशव नगर आदि क्षेत्रों में एडवायजरी वाले पोस्टर लगाए गए हैं।

वन्य शाखा की दो-दो टीम क्षेत्र में दिन और रात में कर रही गश्त

वन विभाग ने अपनी एडवाइजरी में बताया है कि कुछ दिन पहले इस इलाके में तेंदुआ देखा गया है, इसलिए रात में अपने घरों से बाहर न निकलें। यदि किसी को तेंदुआ दिखाई दे तो वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दें। इसके लिए वन विभाग ने तीन मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। अलीपुर रेंज के एक वन अधिकारी ने कहा कि वन्य शाखा की दो-दो टीम क्षेत्र में दिन और रात में गश्त कर रही हैं। एक टीम में चार से पांच सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि पिंजरा और जाल आदि जरूरी साजो-सामान की व्यवस्था कर ली गई है।

तेंदुआ के सामने आने पर क्या करें और क्या नहीं

दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि तेंदुआ सामने आ जाए तो शांत रहे, भागे नहीं और न भीड़ लगाएं। तेंदुए को पीठ न दिखाएं। धीरे-धीरे तेंदुए से पीछे की तरफ जाएं। तेंदुए को शांति से जाने दें, नीचे न झुकें। अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाकर उसे डराते हुए दिखें। रात मे किसी भी हालत में अकेले बाहर न निकलें, जरूरी हो तो समूह में निकले। रात में बच्चों को बाहर न जाने दें और पशुओं को बाहर न बांधकर रखें।