Uttar Pradesh के इस शहर में जमीन की कीमत पहुंची 2 करोड़ रुपए

Spread the love

Up News: ड्रीम प्रोजेक्ट न्यू नोएडा ( New Noida Project) का अभी अभी मास्टर प्लान तैयार नहीं हुआ है। उससे पहले यहां पर जमीन खरीदने और इन्वेस्ट करने के लिए होड़ लगी हुई है। वहीं, बताया जाता है कि हर शनिवार और रविवार को काफी उद्योगपति यहां पर किसानों से बातचीत करने के लिए आते हैं और प्रॉपर्टी बेचने के लिए कहते हैं। अभी मास्टर प्लान तैयार नहीं हुआ और प्रॉपर्टी की कीमत 2 करोड़ रुपए प्रति बीघा तक पहुंच गई है।

20 – 25 लाख की जमीन रातों रात 65- 70 लाख तक पहुंची

आनंदपुर गांव में रहने वाले और प्रॉपर्टी डीलर का कहना है कि पहले यहां पर प्रॉपर्टी की कीमत 20- 25 लाख रुपए प्रति बीघा थी। वहीं, आज उसी प्रॉपर्टी की दाम 65 – 70 लाख रुपए प्रति बीघा पहुंच गई है, लेकिन गांव के किसान इतनी ज्यादा कीमत में भी अपनी प्रॉपर्टी बेचने के लिए रेडी नहीं है। क्योंकि किसानों को ये पता है कि आने वाले टाइम में उनकी प्रॉपर्टी की कीमत करोड़ों में पहुंच जाएगी।

तकरीबन 2 करोड़ रुपए प्रति बीघा पहुंचा दाम

New Noida से प्रभावित किसान ने बातचीत के दौरान बताया कि यहां पर प्रॉपर्टी की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। जीटी रोड के किनारे तो प्रॉपर्टी की कीमत 1.80 करोड़ से लेकर के 2 करोड़ रुपए प्रति बीघा तक पहुंची है। वहीं, हर शनिवार और रविवार को यहां पर लोग प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए किसानों से बातचीत करने के लिए अक्सर आते जाते रहते हैं।

दादरी में बनेगा Asia का सबसे बड़ा कंटेनर डिपो

मिली हुई जानकारी के अनुसार New Noida से प्रभावित गांव नगला में जमीन की कीमत 40लाख और खदेड़ा में करीब 35 लाख रुपए प्रति बीघा पहुंच गई है। सबसे अधिक दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई और कोलकाता की कंपनी यहां पर निवेश कर रही है। दादरी में सबसे बड़ा कंटेनर डिपो को विकसित किया जा रहा है, ये Asia का सबसे बड़ा कंटेनर डिपो होगा।

यह भी पढ़ें: Noida: जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट लेने का गोल्डन मौका छूट ना जाए

81 गांवों की जमीन पर न्यू नोएडा शहर बसेगा

उत्तर प्रदेश में एक नया Noida शहर बसेगा। New Noida के नाम से बनने वाला ये शहर जल्दी ही शेप लेना शुरू कर देगा। इसके लिए पूरा का पूरा खाका पेपर्स पर खींचा जाना शुरू हो गया है।

वहीं, गौतमबुद्ध नगर के दादरी और बुलन्दशहर जिले के सिकंदराबाद तहसील के 81 गांवों की प्रॉपर्टी पर New Noida का शहर बसेगा। वहीं, इन 81 गांव के किसान की 21,102 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। उसी भूमि पर न्यू नोएडा शहर स्थापित किया जाएगा।