12 सिंतबर को स्कूल बंद रहने की असली वजह तो जान लीजिए

Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

School Closed: बड़ी ख़बर 12 सितंबर यानी स्कूली बच्चों की छुट्टी को लेकर आई है। डीएम के आदेश के मुताबिक कल गौतमबुद्ध नगर (नोएडा- ग्रेटर नोएडा) के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान, बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। दरअसल ग्रेटर नोएडा के दनकौर में एतिहासिक द्रोणाचार्य मेला को देखते हुए डीएम ने ये आदेश पारित किया है।

आपको बता दें ग्रेटर नोएडा में 12 सिंतबर को द्रोणाचार्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। ये मेला बड़े स्तर पर आयोजित किया जाता है। मेले में लोगों की भीड़ की वजह से कई रास्ते बंद कर दिए जाते हैं। ऐसे में डीएम ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया है।

आपको बता दें महाभारत काल में कौरव और पांडवों के गुरु रहे द्रोणाचार्य के नाम पर ही इस मेले का आयोजन किया जाता है।

क्या-क्या प्रतिबंधित रहेगा ?

ख़ास मौके पर सड़क पर नमाज, पूजा, जुलूस की इजाजत नहीं होगी। डीएम के आदेश के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कई स्कूलों ने छुट्टी का ऐलान कर दिया है। हालांकि कई स्कूल ऐसे हैं जिनकी तरफ से पेरेंट्स को अभी तक कोई मैसेज नहीं मिला है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi