नये साल से पहले Noida पुलिस का प्लान ऑफ एक्शन जान लीजिए

Spread the love

Noida Police Alert: नए साल 2024 के स्वागत में नववर्ष समारोह से पहले नोएडा पुलिस (Noida Police) ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी किये हैं कि वह यह सुनिश्चित करें कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष (New Year) मनायें। और सड़कों पर जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाली एरिया में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः UP के बिल्डर दें ध्यान..लिफ्ट-एस्केलेटर पर बड़ा फरमान

Pic Social Media

नए साल (New Years) के जश्न के मौके पर शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा होगा। और सड़कों पर जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी जारी की है। इन तैयारी का जायजा लेने के लिए पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह ने नोएडा के सेक्टर-18 सहित होटल, बाजारों, मॉल, और क्लब का दौरा किया। और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आबकारी विभाग 7 टीमें बना कर बार, रेस्टोरेंट पर नजर रखेगी।

सुरक्षाकर्मी वकी-टाकी के साथ तैनात रहेंगे

नोएडा में सबसे ज्यादा नव वर्ष (New Year) का जश्न सेक्टर-18 में मनाया जाता है। यहां डीएलएफ, जीआईपी मॉल और गार्डन गैल रिया में करीब 1.5 लाख के लोगों के एकत्र होने की संभावना है। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं। इनका जायजा स्वयं पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। भीड़-भाड़ वाले सभी स्थानों पर हैल्प डेस्क बनाया जाएगा। पुलिसकर्मियों के साथ मॉल के सुरक्षाकर्मी वकी-टाकी के साथ तैनात रहेंगे।

क्षमता से ज्यादा लोगों के आने पर एंट्री होगी बंद

इसके साथ ही आयोजन में लाखों की संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की संभावना को देखते हुए माल के आस-पास 300 से अधिक पुलिसकर्मियों (Policemen) की तैनाती होगी। जिसमें महिला पुलिसकर्मियों की संख्या पचास बताई जा रही है। क्षमता से अधिक भीड़ होने पर माल प्रबंधकों को प्रवेश द्वार बंद करना होगा। मॉल रेस्टोरेंट को चेतावनी दी गई है कि वह निर्धारित मल्टी लेवल पार्किंग में वाहनों को भेजें सड़कों पर जाम की स्थिति ना हो।

Pic Social Media

शराबियों को घर पहुंचाने के लिए ये है सुविधा

नए वर्ष पर शराब का सेवन करने वाले लोगों को सही सलामत घर पहुंचने के लिए नोएडा पुलिस (Noida Police) की तरफ से लगभग बीस से अधिक कैब बुक की गई है। इन कैब का किराया लोगों को खुद देना होगा। इसके साथ ही सीसीटीवी लगाए जाएंगे और सुनसान इलाकों में लाइट की व्यवस्था की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक रात को 11 बजे के बाद तेज आवाज में संगीत का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। जश्न के दौरान बार में ड्रग मिलने पर बार का लाइसेंस रद्द किया जाएगा।

जानिए नो पार्किंग में खड़े वाहनों को पुलिस क्या करेगी?

नोएडा की सड़कों पर नए साल की लाखों की संख्या में लोग अपने वाहनों से पहुंचेंगे ऐसे में नो पार्किंग (Parking) में खड़े वाहनों को पुलिस हटाएगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मांग की है। बीच सड़क पर वाहनों को टोह कर हटाया जाएगा। जिससे जाम न लगे। इसके साथ ही सड़कों पर जाम ना लगे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। इसका पालन करने के लिए लोगों से कहा गया है। सभी स्थानों पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तैनात की जाएगी।