दिल्ली जल बोर्ड को केजरीवाल सरकार का तोहफा..पढ़िए ख़बर

Spread the love

Delhi News: दिल्ली जल बोर्ड को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे जल बोर्ड के लिए दिल्ली सरकार ने खजाना खोल दिया है। दिल्ली सरकार ने अपना खजाना खोलते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 (Financial year 2023-24) में 1033 करोड़ रुपये का बजट बढ़ा दिया है। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी (Finance Minister Atishi) ने दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में 2023-24 का संशोधित बजट 76,750 करोड़ रुपये पेश किया है। हालांकि यह बजट अनुमानित बजट 78,800 करोड़ रुपये की तुलना में 2050 करोड़ रुपये कम है।
ये भी पढे़ंः 20 मिनट में पहुंचेंगे Airport..दिल्ली में यहां बनेगा तीसरा रिंग रोड

Pic Social Media

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने संशोधित बजट पास करते हुए इस बार डीटीसी कर्मियों के पेंशन से लेकर आरआरटीएस योजनाओं का विशेश ध्यान दिया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में जल बोर्ड का बजट 6342 करोड़ रुपये रखा गया था, लेकिन पिछले वित्तीय वर्ष के बकाये के चलते जल बोर्ड की योजनाएं लगातार प्रभावित हो रही थी। बता दें कि पैसे की समस्या को लेकर दिल्ली जल बोर्ड और वित्त विभाग के बीच विवाद भी चल रहा था।

जल मंत्री आतिशी को पैसे के लिए दिल्ली के एलजी (LG) तक को लेटर खिलनी पड़ी थी। पैसे की कमी ना हो इसलिए वित्त मंत्री आतिशी ने जल बोर्ड (Jal Board) के बजट में एक हजार करोड़ रूपये से अधिक की बढ़ोत्तरी करते हुए 7375 करोड़ रूपये कर दिया है। नए बजट को लेकर दिल्ली सरकार को उम्मीद है कि जल बोर्ड की सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट अपग्रेडेशन योजना, आरओ प्लांट समेत अन्य योजनाओं को रफ्तार मिलेगी। वहीं, स्कूलों में अतिरिक्त सुविधाओं के लिए 471 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।

विज्ञापन, फेस्टिवल के लिए कटौती

सरकार ने अपने शॉपिंग फेस्टिवल योजना के लिए आवंटित 100 करोड़ रुपये में से 97.4 करोड़ रुपये की कटौती कर दी है। जिससे यह साफ हो गया है कि सरकार निकट भविष्य में इसके आयोजन नहीं करेगी। इसके साथ ही खेल विश्वविद्यालय के 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था, जिसमें 98 करोड़ रुपये की कटौती कर दी गई है। सबसे बड़ी कटौती विज्ञापन के मद में की गई है। सरकार ने 2023-24 के अनुमानित बजट में विज्ञापन के लिए 390.8 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था जिसमें 359 करोड़ रुपये की कटौती हुई है।