घाटी में बंदूक नहीं कलम चलेगी 

Spread the love

पत्रकारिता में अपना करियर बनाने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर। जम्मू यूनिवर्सिटी(Jammu University) ने पत्रकारिता के छात्रों को बड़ी सौगात देते हुए जर्नलिज्म और मीडिया स्टडीज विभाग(Journalism and Media Studies Department) शुरू कर दिया है। घाटी में पत्रकारिता की लोकप्रियता इतनी की दो साल की मास्टर्स डिग्री के लिए पहले बैच में ढेरों स्टूडेंट्स ने एडमिशन भी ले लिया है।

इसे देखते हुए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर मनोज धर ने छात्रों को प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया को लेकर बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाने का भी वादा किया । मनोज धर के मुताबिक पत्रकारिता के कोर्स में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं होगी बल्कि देश के अनुभवी पत्रकारों के लेक्चर्स के साथ-साथ कार्यशालाएं और  सेमीनार भी आयोजित करवाएं जाएंगे ताकि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ फील्ड की नॉलेज भी हासिल हो सके। यूनिवर्सिटी में इसके लिए भाषा लैब(language Lab) के साथ सामुदायिक रेडियो(Community Radio station) स्टेशन बनाए जा रहे हैं। आने वाले समय में यूनिवर्सिटी ने कोर्स बढ़ाए जाने का भी फैसला लिया है।

Link: Jammu University, Journalism and Media Studies Department, language Lab, Community Radio station, khabrimedia, latest hindi news, Breaking News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *