Supertech

Supertech इकोविलेज 1 में जय गोविंदा..जय गोपाला

Spread the love

Supertech Ecovillage 1: महादेव सेवा परिवार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी और उसके बाद श्री कृष्ण छठी पूजन तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। विदित हो की इकोविलेज 1 सोसाइटी में महादेव सेवा परिवार समय समय पर इस प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है।
ये भी पढ़ेः Noida की इस सोसायटी में जमकर बवाल..AOA और रेजिडेंट्स में भिड़ंत

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

निवासियों की मानें तो इस प्रकार के भव्य और सफल धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे बहुत ही आनंद और उत्साह तथा परंपरागत रीति रिवाजों को जीवित देखने का खास मौका मिलता है।

महादेव सेवा परिवार के कार्यकर्ताओं का उत्साह, निष्ठा, समर्पण और कर्मठता किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में बहुत ही सराहनीय है।

ये भी पढ़ेः Greater Noida से Metro या आगे जाने वाली महिलाओं के लिए अच्छी ख़बर

महादेव सेवा परिवार के कार्यकर्ता ने बात करने पर कहा की सोसाइटी के सभी परिवारों के सहयोग और सहभागिता से ही सभी धार्मिक कार्यक्रम संपन्न किए जाते हैं तथा हम सभी की कोशिश होती है की किसी भी धार्मिक कार्यक्रम को पूरी निष्ठा पूर्वक समाज के आकांक्षाओं पर खरा उतरें। सभी के प्रयास और समाज के विश्वास से ही आगे और अच्छा करने का प्रयास रहेगा।