बिहार की तरह झारखंड में कुछ बड़ा होने वाला है?

Spread the love

Jharkhand News: बिहार की राजनीति में उथल पुथल के बाद अब झारखंड की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि कथित जमीन घोटाले में घिरे झारखंज के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के ‘लापता’ होने के बीजेपी के दावों के बीच झारखंड (Jharkhand) में सियासी हलचल बढ़ गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) की अगुआई वाली सरकार के सभी विधायकों को रांची में ही रहने का आदेश जारी कर दिया है। झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों को झारखंड की राजधानी रांची ना छोड़ने और मंगलवार को एक अहम बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ेंः बिहार: डिप्टी सीएम ने तोड़ी कसम,अयोध्या में उतारेंगे पगड़ी

Pic Social media

यह मीटिंग ऐसे समय पर बुलाई गई है जब ईडी (Ed) की टीम दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन के तीन ठिकानों पर सोमवार को पहुंची, लेकिन सीएम वहां मिले ही नहीं। भाजपा का दावा है कि सोरेन भगोड़ा हो गए हैं। जेएमएम के एक नेता ने मीटिंग और विधायकों को रांची में ही रहने की बात की जानकारी दी है। उन्होंने जानकारी दी कि यह बैठक सीएम आवास में बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीतिक हालात और सीएम से ईडी की प्रस्तावित पूछताछ को लेकर चर्चा के लिए विधायकों को बुलाया गया है।

झामुमो की तरफ से बताया गया है कि ईडी को भेजे गए एक ईमेल में सीएम सोरेन ने बताया कि वह 31 जनवरी को अपने आवास पर बयान दर्ज करवाने के लिए उपलब्ध रहेंगे। झामुमो के महासचिव और प्रवक्ता विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए सत्ताधारी गठबंधन के सभी विधायकों को रांची में रहने के लिए बोला गया है। आपको बता दें कि झारखंड में जेएमएम की अगुआई में कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन की सरकार है। सिंह ने बताया कि ‘मंगलवार को आगे के प्लान पर चर्चा होगी। सत्ताधारी दल के कई नेता और विधायक सोमवार देर रात तक सीएम आवास में मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री बदले जाने की भी हो रही है बात

झारखंड मुक्ति मोर्चा को हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का डर सता रहा है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने इसके लिए प्लान बी तैयार हो गया है। पिछले दिनों चर्चा थी कि अगर हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया जाता है तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को कुर्सी सौंप सकते हैं। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का दावा है कि कल्पना सोरेन को सीएम बनाए जाने की योजना के तहत विधायकों को बुलाया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि हेमंत सोरेन जी ने अपने यानि झामुमों और कांग्रेस तथा सहयोगी विधायकों को रांची समान तथा बैग के साथ बुलाया है। सूचना अनुसार कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है। सीएम ने सूचना दी है कि ईडी के पूछताछ के डर से वे सड़क मार्ग से रांची पहुंचकर अपने अवतरित होने की घोषणा करेंगे।