IPL 2024: GT के सामने PBKS की चुनौती, दोनों टीम की ऐसी होगी प्लेइंग-11

Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम अपने घरेलु मैदान पर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की का सामना करेगी। दोनों ही टीमों ने अभी तक अपनी टीम के हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन इस मैच में दोनों ही टीम के तरफ से दर्शकों को हाईवोल्टेज मैच (High Voltage Match) देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: ‘राजधानी एक्सप्रेस’ के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, फेंकी IPL की सबसे तेज गेंद!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

यह इस सीजन (Season) में दोनों टीमों का चौथा मैच होगा। गुजरात तीन मैच में 4 अंक और -0.738 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में 5वें नंबर पर है। पंजाब के 4 मैचों में 2 अंक हैं और वह +0.337 के NRR के साथ 7वें नंबर पर है। पिछले मैच की बात की जाए तो जहां गुजरात की टीम ने मजबूत हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर आई है तो वहीं पंजाब की टीम को अपने पिछले मैच में लखनऊ के हाथों 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium), अहमदाबाद में होगा। शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने मौजूदा सीजन में अपने अभियान की शुरुआत घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस को हराकर की थी, लेकिन जल्द ही चेन्नई में अपने दूसरे मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उसे हरा दिया। तीसरे मैच में गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को मात देकर जोरदार वापसी की थी।

गुजरात की टीम विनिंग कॉम्बिनेशन (Winning Combination) को छेड़ना नहीं चाहेगी, लेकिन अगर शाहरुख खान को मौका दिया जाए तो बेहतर होगा। उन्हें जीटी ने महंगे दामों पर खरीदा था, लेकिन अभी तक वे इस साल का पहला मैच नहीं खेल पाए हैं। आखिरी के ओवर्स में वे बिग हिटर हैं। अगर उन्हें टीम में लाया जाता है तो विजय शंकर को अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है।

दूसरी पंजाब किंग्स ने सीजन की शुरुआत जीत से की थी। इसके बाद उसे दो मैच में हार का सामना करना पड़ा। शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम लय हासिल करना चाहेगी और टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकता है।

दोनों टीमों के बीच इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। गिल के नेतृत्व वाली टीम का पंजाब के खिलाफ पलड़ा भारी है। दोनों टीमों का आईपीएल में अब तक तीन बार आमना-सामना हुआ है। इसमें गुजरात ने दो मैचों में जीत दर्ज की है जबकि पंजाब ने सिर्फ एक मैच में जीत का स्वाद चखा है।

गुजरात टाइटंस की संभावित-11: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, डेविड मिलर, शाहरुख खान/विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

पंजाब किंग्स की संभावित-11: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, हर्षल पटेल, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबादा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।