IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में आज रात 8 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का सामना विश्व चैंपियन कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। जहां कोलकाता के युवा कप्तान श्रेयस अय्यर के सामने ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्वकप और टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championships) का खिताब अपनी कप्तानी में दिला चुके कमिंस की चुनौती होगी।
ये भी पढ़ेः किंग कोहली इज बैक..साथी खिलाड़ियों का रिएक्शन देखिए
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
इस मुकाबले में आईपीएल (IPL) के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के अलावा चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर भी फोकस रहेगा। पीठ की चोट के कारण पिछले साल पूरे सत्र से बाहर रहे श्रेयस केकेआर की कमान संभालेंगे। उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए 95 रन बनाए लेकिन फिटनेस को देखते हुए यह तय नहीं है कि वह सारे मैच खेल सकेंगे या नहीं।
आईपीएल की नीलामी में हैदराबाद (Hyderabad) बाद ने ऑस्ट्रेलियाई पैट कमिंस पर दांव लगाते हुए 20 करोड़ 50 लाख रुपये लुटाए है तो वहीं शाहरुख खान की केकेआर ने विश्व के सबसे तेज गेंदबाज में से एक मिचेल स्टार्क पर आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाते हुए 24 करोड़ 75 लाख रुपये लुटाए है।
सनराइजर्स (Sunrisers) की कमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान कमिंस के हाथ में होगी। वह आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और पिछले तीन सत्र में आखिरी स्थान पर रही सनराइजर्स की तकदीर बदलने की जिम्मेदारी उन पर होगी। सनराइजर्स के पास ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज हैं जबकि गेंदबाजी में कमिंस और भारत के डेथ ओवरों के विशेषज्ञ भुवनेश्वर कुमार होंगे। स्पिन में वानिंदु हसरंगा और वॉशिंगटन सुंदर जिम्मा संभालेंगे।
कोलकाता की टीम अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स (Home Ground Eden Gardens) पर पहला मैच जीत दर्ज कर एक बेहतरीन शुरुआत करने की कोशिश करेगी। कोलकाता की टीम को अपनी कप्तानी में 2 बार चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर की मेंटोर के तौर पर वापसी से केकेआर में भी नई उम्मीदें जगी है।
KKR के पास 3 स्पिन गेंदबाज हैं जो मैच का रुख उनकी ओर पलट सकते हैं क्योंकि पिच से स्पिन गेंदबाजी को मदद मिलने का अनुमान है। वहीं मिचेल स्टार्क और उमरान मलिक के रूप में तेज गेंदबाजों को नई गेंद से मदद मिल सकती है।
दोनों टीम की संभावित-11
कोलकाता नाइट राइडर्स
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, एच राणा।
सनराइजर्स हैदराबाद
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस (कप्तान), शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।