IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में भिड़ेंगी। ऋषभ पंत की दिल्ली को इस सीजन के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं संजू सैमसन की बेहतरीन पारी की बदौलत राजस्थान ने अपने पहले मैच में लखनऊ को 20 रनों से मात दी थी। जो इस मैच में भी अपने जीत के सिलसिले को कायम रखना चाहेंगे।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: विराट का पैर छूना फैन को पड़ा भारी, लात-घूंसों से जमकर हुई कुटाई
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों में से कोई किसी से कम नहीं है। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं। इस दौरान राजस्थान ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली ने 13 मैच जीते हैं।
जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम (Sawai Mansingh Cricket Stadium) की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। पिछले मैच में भी यहां काफी रन देखने को मिले थे। लेकिन यहां गेंदबाजों के लिए भी कुछ मदद है। नई गेंद से गेंदबाजों को यहां काफी फायदा मिलता है। हालांकि एक बार गेंद हल्की पुरानी होते ही बल्ले पर आसानी से आने लगती है। जिसके चलते यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकते है।
चोट के बाद तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टे (Enrique Norte) दिल्ली टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। नॉर्त्जे पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल सके थे और उनके टीम में लौटने से दिल्ली के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी। नॉर्त्जे दिल्ली टीम से जुड़ गए हैं और उम्मीद है कि उन्हें आज होने वाले मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। उनके साथ गेंदबाजी विभाग में मुकेश कुमार और खलील अहमद जिम्मा संभाल सकते हैं।
राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11- डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्टे, खलील अहमद और मुकेश कुमार।