IPL 2024: CSK का खेल बिगाड़ने उतरेगा GT, प्लेऑफ के लिए है जीत जरूरी

Spread the love

CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स की टीम बाहर हो गई तो वहीं अब प्लेऑफ (Playoffs) के लिए 8 टीमों की बीच कांटे की लड़ाई है। हालांकि कोलकाता (Kolkata) और राजस्थान (Rajasthan) की टीम मजबूती के साथ प्लेऑफ से महज एक जीत दूर है तो वहीं बाकी की 6 टीम में कौन-सी टीम टॉप 4 में जाएगी उसकी लड़ाई जारी है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: लखनऊ की कप्तानी छोड़ेंगे केएल राहुल, इस वजह से लेंगे बड़ा फैसला

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
आज गुजरात के अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा जहां दोनों ही टीम के लिए जीत हर हाल के जरूरी है। गुजरात जहां एक और हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी तो वहीं चेन्नई अगर ये मैच हारती है तो उसके लिए भी प्लेऑफ में जाने का रास्ता मुश्किल हो जाएगा।

गुजरात और चेन्नई ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ छह आईपीएल (IPL) मैच खेले हैं। जीटी और सीएसके ने तीन-तीन मैच जीते हैं। सुपर किंग्स के खिलाफ जीटी का सबसे बड़ा स्कोर 214 है। जीटी के खिलाफ सीएसके का बड़ा स्कोर 206 है।

गुजरात टीम (Gujarat Team) के अंतिम चार में पहुंचने की संभावनाएं कम है। टीम अधिकतम 14 अंक हासिल कर सकती है और ऐसे में उनके लिए बेहद मुश्किल होगा। पिछले पांच मैचों में टीम एक जीत ही हासिल कर पाई है।

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच में कमाल की गेंदबाजी देखने को मिलती है। यहां खूब रन बनते हैं। पहली पारी में यहां कमाल की गेंदबाजी होती है। ऐसे में टॉस की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण हो जाती है। तेज गेंदबाजों के लिए यह पिच मददगार साबित हो जाती है। यहां लाल मिट्टी और काली मिट्टी ये दो तरह की पिच हैं। काली मिट्टी की पिच थोड़ी स्लो है। आज के मुकाबले में टॉस महत्वपूर्ण होगा। जो टीम टॉस जीतेगी वह रन चेज करने का फैसला कर सकती है।

ये भी पढ़ेः अंपायर से बहस करना सैमसन को पड़ा भारी, BCCI ने लगाया भारी जुर्माना

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी पायदान यानी 10 वें नंबर है। जबकि चेन्नई की टीम टेबल में चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। गुजरात ने इस सीजन अब तक 11 मैच खेले हैं। इनमें सिर्फ 4 मैचों में ही जीत दर्ज की है। चेन्नई (Chennai) की टीम ने इस सीजन खेले गए 11 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है। गुजरात टीम का प्रदर्शन अब तक ठीक नहीं रहा है। ऐसे में इस मैच गुजरात की टीम अपना प्रदर्शन सुधारने की पूरी कोशिश में जुटेगी और दोनों ही टीमों के भी जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है-

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोईन अली/डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जोश लिटिल, मोहित शर्मा और संदीप वॉरियर।