IPL 2024: अंपायर से लड़ना से विराट को पड़ा भारी, BCCI ने लगाया भारी जुर्माना

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियम लीग के 36वें मैच में रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर से बहस करना महंगा पड़ गया है। कोहली पर आईपीएल (IPL) की आचार संहिता के मामले का उल्लंघन करने पर मैच (Match) फीस का 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: शाहरुख खान के चहेते पर लगा भारी जुर्माना, इस गलती की मिली सजा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली के विकेट को लेकर जमकर बवाल हुआ। कोहली अपने विकेट के बाद अंपायर से बहस करते नजर आए। इसके बाद उन्होंने पवेलियन जाते हुए गुस्से में बल्ला पटका और डस्टबिन में मुक्का भी मार दिया। उनकी ये हरकत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी।

केकेआर (KKR) ने इस मैच में आरसीबी के सामने जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर उतरे और दोनों बल्लेबाजों ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन कोहली तीसरे ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। कोहली ने रिव्यू लिया, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। तीसरा ओवर करने आए हर्षित ने पहली ही गेंद पर ऑफ स्टंप की कमर के ऊपर से फुलटॉस डालकर कोहली को हैरान किया।

Pic Social Media

कोहली उस गेंद को ऑन साइड में मोड़ना चाहते थे, लेकिन उन्होंने बल्ले का मुंह पहले मोड़ दिया और गेंद अंदरुनी किनारा लेकर सीधे हर्षित के हाथ में गई। कोहली ने तुरंत ही डीआरएस लिया। कोहली का मानना था कि गेंद कमर के ऊपर आई है और इसे नो बॉल करार दिया जाना चाहिए। हालांकि टीवी अंपायर ने हॉक आई सिस्टम का सहारा लिया और उनके अनुसार कोहली क्रीज से आगे बढ़े थे इसलिए कोहली को आउट दिया गया, लेकिन कोहली तीसरे अंपायर के फैसले से निराश हुए।

ये भी पढ़ेः IPL 2024: चेन्नई टीम को लगा तगड़ा झटका, पूरे सीजन से बाहर हुआ ये दिग्गज

आईपीएल ने बयान में कहा, ” 21 अप्रैल 2024 को कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 36वें मैच के दौरान आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।”

Pic Social Media

कोहली ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 के तहत लेवल 1 का उल्लंघन किया। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार ली और मैच रेफरी की सजा स्वीकार कर ली। कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।