IPL 2024: SRH और GT के बीच बड़ा मुकाबला आज, बारिश बनेगी रोड़ा

Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम का सामना गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) से होगा। इस मैच को जीतकर हैदराबाद की टीम आसानी से प्लेऑफ का टिकट लेने की कोशिश करेगी। हैदराबाद की टीम ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में इस सीजन बेहतरीन खेल दिखाई और 12 में से 7 मैच जीतकर चौथे स्थान पर बनी हुई है। लेकिन हैदराबाद को अभी भी प्लेऑफ के लिए एक मैच जीतना जरूरी है।
ये भी पढ़ेः T20 वर्ल्ड कप में हार्दिक को नहीं लेना चाहते थे कोच और कप्तान, इस वजह से हुआ चयन

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल (Shubhman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस पहले ही टूर्नामेंट में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है और अभी 13 मैच में केवल 5 मैच जीतकर टीम 8वें स्थान पर काबिज है। ऐसे में गुजरात की टीम ये मैच जीतकर अपनी स्थिति सही करने की कोशिश करेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के बीच अभी तक ज्यादा मुकाबले नहीं हुए हैं, क्योंकि जीटी की टीम साल 2022 से ही आईपीएल खेल रही है, बावजूद इसके गुजरात की हैदराबाद पर बढ़त है। गुजरात टाइटंस और सनराइसर्ज हैदराबाद के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 3 मैचों में गुजरात की टीम ने जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है।

वहीं हैदराबाद की टीम एक ही मैच जीत पाई है। इस बीच मैच एसआरएच के होम ग्राउंड पर होगा, इससे उसे फायदा हो सकता है। वहीं इस बार हैदराबाद की टीम नए रंग और रूप में दिख रही है, ऐसे में गुजरात को उससे पार पाना आसान नहीं होगा।

ये मैच हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि स्टेडियम पानी-पानी हो गया है। पिच के अलावा 30-यार्ड सर्कल को पूरी तरह कवर्स से ढक दिया गया है। जिस तरह हवा चल रही है और बारिश है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है। अगर मैच रद्द होता है तो SRH और GT को एक-एक अंक मिलेगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः विश्व कप विजेता खिलाड़ी का छलका दर्द, भारतीय क्रिकेट में नस्लभेद पर किया बड़ा खुलासा

SRH के लिए टॉप-2 में पहुंचने की दृष्टि से यह मैच काफी अहम रहेगा। मगर अच्छी बात यह है कि मैच रद्द होने पर SRH को एक अंक मिलेगा, जिससे टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी। फिर चाहे हैदराबाद को लीग स्टेज में आखिरी मैच में हार ही क्यों ना मिले, फिर भी टॉप-4 से कोई बाहर नहीं कर पाएगा। क्योंकि LSG, DC और RCB, ये तीन टीम 14 अंक से आगे नहीं बढ़ सकतीं, लेकिन ड्रॉ की स्थिति में SRH के 15 अंक हो जाएंगे। दूसरी ओर प्लेऑफ की चौथी टीम का फैसला CSK vs RCB मैच से होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है-

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जॉनसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी।