IPL 2024: हार्दिक के लिए आई बुरी खबर, इतने मैच से हुए बाहर सूर्या

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की शुरुआत बहुत ही खराब हुई है। और नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम को शुरुआती दोनों मैच अपने गवाने पड़े है। लेकिन अब मुंबई के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है कि टीम के अहम खिलाड़ी और पिछले दोनों मैच से बाहर रहने वाले सूर्यकुमार यादव चोट के चलते आने वाले मैचों में भी नहीं खेल पाएगा।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने रचा इतिहास, बना डाला सबसे बड़ा टोटल, 277/3

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। और आईपीएल के कुछ और मैचों में नहीं खेल पाएंगे। नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) उनके प्रोसेस पर नजर रखे हुए है। मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार मौजूदा सीजन में अब तक कोई मैच नहीं खेल पाए हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (Indian Cricket Board) के सूत्र ने कहा, ‘सूर्या काफी अच्छी रिकवरी कर रहा है। और काफी जल्द मुंबई इंडियन्स की ओर से वापसी करेगा। शुरुआती दो मैच में नहीं खेल पाने के बाद हालांकि उसे कुछ और मुकाबलों से बाहर रहना पड़ सकता है।’ मुंबई इंडियंस को सूर्यकुमार की कमी खल रही है लेकिन बीसीसीआई इस आक्रामक बल्लेबाज की फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता क्योंकि जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में उनके बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है।

Pic Social Media

सूर्यकुमार (Suryakumar) ने भारत के लिए 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में चार शतक की मदद से 2141 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियन्स की टीम सोमवार को मुंबई में अपने पहले घरेलू मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। लेकिन उससे पहले टीम को पहले मैच में गुजरात ने मुंबई को 6 रनों से हराया था तो वहीं दूसरे मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रन कूट डाले और 30 रनों से मात दे दी।