योगी सरकार के पर्यटन विभाग की पहल..अयोध्या के मठ-मंदिरों को संवारने का काम शुरू

Spread the love

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) लगातार प्रदेश के मठ-मंदिरों को संवारने का काम कर रही है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर (Shri Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा के बाद से प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा को पर्यटन के नजरिये से सजाया जा रहा है। अब पर्यटन विभाग 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित करीब 6 धार्मिक स्‍थलों का पर्यटन स्‍थल के रूप में विस्‍तार करा रहा है। अयोध्‍या परिक्षेत्र के उपनिदेशक पर्यटन आरपी यादव ने बताया कि इसके लिए भेजे गए इस्‍टीमेट को शासन ने स्‍वीकृत कर 20.64 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है। इसी बजट से कार्य किया जा रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः नई दिल्ली से BJP उम्मीदवार बांसुरी स्वराज..पढ़ाई..पेशा..जीवनी सब जान लीजिए

Pic Social Media

उन्होंने आगे बताया कि इसके अंतर्गत ऋषियों-मुनियों की तपस्‍थलियों और धार्मिक स्‍थलों श्रवण कुमार आश्रम, आस्तिक आश्रम, ऋषि च्यवन आश्रम, मेधा ऋषि आश्रम, श्री बन्धू बाबा आश्रम, महर्षि बामदेव आश्रम जैसे 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर बड़ी संख्‍या में धार्मिक स्‍थल का पुनरोद्धार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Loksabha Election 2024: मुस्लिम वोटर्स को लुभाने के लिए PM मोदी ‘प्लान स्पेशल’

Pic Social Media

पर्यटन विभाग की तरफ से 6 स्थलों पर विश्राम गृह, पानी-बिजली, सड़क, खान पान कि दुकानें, स्तंभ, प्रवेश द्वार, साइनेजेस, सीटिंग इंटरप्रिटेशन वाॅल, शौचालय और यात्रियों की मूलभूत सुविधाएं उपलब्‍ध करवा कर इन्‍हें धार्मिक पर्यटन स्‍थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।

Pic Social Media