T-20 वर्ल्ड कप में कनाडा के खिलाफ इतिहास रचेगा भारत, इस मामले में बन जाएगी नंबर-1 टीम

Spread the love

T-20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में चल रहे है टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया इतिहास रचने से महज एक कदम दूर है। भारतीय टीम (Indian Team) कनाडा को मात देकर टी20 विश्व कप में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। श्रीलंका (Sri Lanka) ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। भारत दूसरे नंबर पर है। भारत ने सुपर-8 में जगह बना ली है जबकि श्रीलंका बाहर हो चुकी है।

ये भी पढ़ेः T20-WC: PNG को हरा AFG की सुपर-8 में धमाकेदार एंट्री, न्यूजीलैंड का सपना हुआ चकनाचूर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के इतिहास में अभी तक 47 मैच खेले हैं। इस दौरान उसे 31 मैचों में जीत मिली है और 15 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वह अगर कनाडा को हरा देती है तो ये उसकी 32वीं जीत होगी। ऐसे में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी।

बता दें कि ये रिकॉर्ड फिलहाल श्रीलंका के नाम है। श्रीलंका (Sri Lanka) ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक 32 मैच जीते हैं। वहीं, टीम इंडिया को इसके बाद 3 मैच सुपर-8 राउंड में भी खेलने हैं। इसका मतलब ये है कि टीम इंडिया इसी एडिशन में इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

  • श्रीलंका – 32 जीत
  • भारत – 31 जीत
  • पाकिस्तान – 29 जीत
  • ऑस्ट्रेलिया – 28 जीत
  • साउथ अफ्रीका – 28 जीत
Pic Social Media

ये भी पढ़ेः T20-WC: सुपर-8 में इस दिन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, इन दो टीमों से भी होगा मुकाबला

गौरतलब हो कि सुपर-8 के सभी मैच वेस्टइंडीज (West Indies) में खेले जाएंगे। टीम इंडिया 20 जून को सुपर-8 का अपना पहला मैच खेलेगी, ये मैच बारबाडोस में होगा। इसके बाद दूसरा सुपर-8 मैच 22 जून को एंटीगुआ में और तीसरा सुपर-8 मैच 24 जून को सेंट लूसिया में है।