कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच कल दोपहर 2 बजे से शुरू हो रहे हाईवोल्टेज मुकबाले का करोड़ो क्रिकेट फैन को इंतज़ार हैं। इस मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज कर विश्वकप में पाकिस्तान पर 8-0 का विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में सवा लाख दर्शकों के बीच खेले जाने वाले इस मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) ने विश्वकप के शुरुआती दोनों मैच जीत दर्ज कर यहां पहुँची है, और दोनों ही टीम अपने विजयी अभियान को कायम भी रखना चाहेगी। भारत ने अपने पहले मैच में जहां 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया था तो वही दूसरे मैच में अफगानिस्तान (Afganistan) को 8 विकेट से शिकस्त दी। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) ने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रन और दूसरे मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से करारी हार दी।
ये भी पढ़ेंः रोहित ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी,भारत ने दर्ज की दूसरी जीत
ये भी पढ़ेंः हैप्पी बर्थडे हार्दिक.. 40 हजार दर्शक बने गवाह
लेकिन आज हम बात करेंगे टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम के बारे में की 2019 से 2023 के बीच इन दोनों टीमों के बीच क्या बदलवा हुए है। भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ही पिछले वर्ल्ड कप में भी खेले थे, तो वही पाकिस्तान के लिए
दूसरी ओर पाकिस्तान के लिए बाबर आजम, फखर जमां, इमाम-उल-हक, शादाब खान, हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी 2019 के बाद 2023 का विश्वकप खेल रहे है।
भारत के तरफ़ से इस बार जहाँ शुभमन गिल, ईशान किशन, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अश्विन, शार्दूल ने 2019 का विश्वकप नहीं खेला था और इसमे से अश्विन को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी पहली बार वनडे विश्वकप खेल रहे है।
तो वही पाकिस्तान के टीम में भी अब्दुल्लाह शफीक, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, सौद शकील, आगा सलमान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, हारिस रऊफ जैसे नए खिलाड़ी पहली बार वनडे विश्वकप खेलते हुए नज़र आ रहे है।
इंग्लैंड में हुए 2019 विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से मात दी थी । उस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर 336 रन बनाए थे। मैच ने रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाते हुए 140 रनों की पारी खेली थी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi