India News से बड़ा विकेट गिरा..रेज़िडेंट एडिटर का इस्तीफ़ा

Spread the love

टीवी मीडिया से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। वरिष्ठ पत्रकार हरेंद्र चौधरी(Harendra Chaudhary) ने इंडिया न्यूज़(India News) से इस्तीफा दे दिया है, ख़बरीमीडिया से बातचीत में हरेंद्र ने बताया बहुत जल्द वो अपना नया सफर शुरू करने वाले है

उन्हें रेजिडेंट एडिटर(Resident Editor) की जिम्मेदारी मिली थी।

हरेंद्र चौधरी इसके पहले R9 TV, News Nation, APN, Zee जैसे चैनलों में अहम पदों पर रह चुके हैं। हरेंद्र चौधरी की राजनीति में अच्छी पकड़ मानी जाती है। शासन स्तर पर भी हरेंद्र की अपनी अलग पहचान है।