Independence Day

Independence Day: अटारी-वाघा बॉर्डर पर BSF DIG ने फहराया तिरंगा

Spread the love

BSF DIG एसएस चंदेल ने देशवासियों को दी बधाई

Independence Day: बीएसएफ अमृतसर सेक्टर के डीआईजी एसएस चंदेल (DIG SS Chandel) ने अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर 78वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर तिरंगा फहराया। इस अवसर पर चंदेल ने कहा कि मैं सभी को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं…हम सीमा की सुरक्षा पूरी लगन से कर रहे हैं ताकि देश हर दिन प्रगति करे और हम राष्ट्र को आगे ले जाने में सक्षम हों।
ये भी पढ़ेः Punjab: 200 करोड़ के इंटरनेशनल Drug रैकेट में कंदोला दंपति को 9 साल की कैद

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

‘तन, मन और धन से कर रहे है सीमाओं की रक्षा’: DIG चंदेल

डीआईजी एसएस चंदेल (DIG SS Chandel) ने कहा कि हम भी देश की सीमाओं की रक्षा पूरे तन मन और धन से कर रहे हैं, ताकि देश दिनों दिन और निरंतर उन्नति कर सके और हम सब मिलकर एक साथ अपने देश को आगे ले जा सकें।

Pic Social Media

अमृतसर में देश की अंतरराष्ट्रीय सरहद होने की वजह से हर रोज ड्रोन के माध्यम से कुछ शरारती लोग अपनी गतिविधियों को अंजाम देते हैं, जिसके विषय में जवाब देते हुए डीआईजी एसएस चंदेल (DIG SS Chandel) ने कहा कि बीएसएफ हर एक गतिविधि से निपटने के लिए तैयार है और निपट भी रही है।

ये भी पढ़ेः सरकारी नौकरी मिलने से उत्साहित युवाओं ने CM Maan की प्रशंसा की

बॉर्डर पर होने वाली ड्रोन गतिविधियों पर भी बोले DIG

उन्होंने कहा कि बीएसएफ के अधिकारी और कर्मचारी हर एक गतिविधि से निपटने में तौर पर सक्षम हैं, क्योंकि उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर हरेक गतिविधि से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय सरहद पर होने वाली ड्रोन गतिविधियों पर भी सख्ती से नजर रखते हुए विरोधियों की चालों को हर रोज ही असफल किया जाता है।

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे विरोधी अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अपडेट होते हैं, तो ठीक उसी तरह से निपटने के लिए बीएसएफ भी हर रोज अपडेट हो रहा है, ताकि किसी भी समय किसी भी हालत से आसानी से निपटा जा सके।