Delhi Metro

Delhi Metro के पुरुष यात्रियों के लिए ज़रूरी ख़बर

Spread the love

Delhi Metro में सफर करने वाले पुरुष यह खबर जरूर पढ़ें

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के पुरुष यात्रियों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि जब भी आप मेट्रो में सफर करते होंगे तो यह जरूर सुनते होंगे कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की गति में पहला डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित है, पुरुष यात्रियों (Male Passengers) से विनती है कि वह इस डिब्बे में यात्रा न करें…. लेकिन इस अनाउंसमेंट के बाद भी कुछ लोग ऐसे हैं जो जानबूझकर महिलाओं के डिब्बे में यात्रा करने के लिए चढ़ जाते हैं। लेकिन अब इसे लेकर DMRC सख्त हो गई है और जुर्माना (Fine) वसूलने लगी है। दिली मेट्रो (Delhi Metro) के महिलाओं के लिए आरक्षित कोच के बाहर भी लिखा होता है कि इन डिब्बों में पुरुषों का चढ़ना मना है लेकिन कई बार जल्दबाजी में तो कई बार जानबूझकर पुरुष महिला कोच में चढ़ जाते हैं। अब ऐसे लोगों पर दिल्ली मेट्रो सख्त एक्शन लेगी।
ये भी पढ़ेंः Noida Metro: कार्ड रिचार्ज नहीं होने पर मुश्किल में फंसेंगे

Pic Social Media

महिला कोच में चढ़ने से पहले हो जाएं सावधान

दिल्ली मेट्रों के महिला कोच (Women’s Coach) में सफर करने वाले पुरुषों को अब सावधान रहने की आवश्यकता है। पुरुषों के गैरकानूनी प्रवेश पर दिल्ली मेट्रो सख्त हो गई है। मेट्रो ने अपनी सभी लाइनों पर वीकडेज में एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिससे ये पता लगाया जा सके कि कहीं पुरुष महिलाओं के कोच में तो नहीं सवार हैं। इस अभियान के तहत पहले दिन 108 पुरुषों को महिला कोचों से पकड़ा गया और उन पर जुर्माना लगाया गया। आपको बता दें कि महिला कोच में पकड़े गए हर पुरुष पर 250 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

ये भी पढ़ेंः Noida से ग़ाज़ियाबाद..इन फेक एजेंट्स से बचके..नहीं तो जेब होगी ख़ाली

Pic Social media

लगेगा 250 रुपए का जुर्माना

दिल्ली मेट्रो ने स्पेशल ड्राइव के तहत 10 फ्लाइंग स्क्वायड को तैनात किया है। इसके लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस (DMRP) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के कर्मी को शामिल किया गया है। ये लोग यह प्रयास कर रहे हैं कि महिला यात्री मेट्रो में यात्रा करते समय सुरक्षित और आरामदायक महसूस करें। फ्लाइंग स्क्वायड पूरे दिन औचक निरीक्षण करके महिलाओं के डिब्बे में पुरुषों का गैरकानूनी प्रवेश या उनके दुर्व्यवहार पर नजर रख रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जुर्माना नहीं भरा तो…..

DMRC कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल के मुताबिक नियमों को तोड़ते वालों और फ्लाइंग स्क्वायड के नियमों की अनदेखी करने वालों और 250 रुपये का जुर्माना देने से मना करने वालों को मेट्रो से उतारकर डीएमआरपी को सौंप दिया जाएगा।

दिल्ली मेट्रो का कहना है कि महिला यात्री पुरुष यात्रियों द्वारा महिला कोचों में किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार या गैरकानूनी प्रवेश की शिकायत 24×7 हेल्पलाइन नंबर 155370 के माध्यम से डीएमआरसी से कर सकती हैं। अनुज दयाल ने कहा कि डीएमआरसी यह भी दोहराना चाहती है कि गाड़ी की गति की दिशा में सभी मेट्रो ट्रेनों का पहला कोच सिर्फ महिला यात्रियों के लिए आरक्षित है, और पुरुष यात्रियों को इस कोच में यात्रा नहीं करने की सलाह दी जाती है।