challan

Phone पर हैं ये APP तो नहीं कटेगा Challan..पढ़िए डिटेल

Spread the love

फोन में हैं ये APP तो नहीं होगा आपका भी Challan

Traffic Challan: कई बार होता है कि आप वाहन लेकर सड़क पर निकले और जरूरी डॉक्यूमेंट न होने के कारण आपका चालान हो जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अक्सर होता है कि हमारे पास जरूरी डॉक्यूमेंट (Documents) होता तो है लेकिन घर पर ही भूल जाते हैं ऐसे में आपका लंबा चालान हो सकता है। लेकिन अगर आपके पास सिर्फ एक मोबाइल एप (Mobile App) है तो आप ऐसे चालान से बच सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़ेः वाह जी Traffic Police..गाड़ी नोएडा में और चालान कानपुर का..वो भी टू व्हीलर का

Pic Social Media

बहुत ही कम लोगों को जानकारी है कि परिवहन मंत्रालय (Ministry of Transport) ने आईटी एक्ट के प्रावधानों का हवाला देते हुए कहा था कि अब ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस पेपर जैसे दस्तावेजों की ऑरिजनल कॉपी सत्यापन के लिए न ली जाए। मंत्रालय के मुताबिक डिजिलॉकर और एमपरिवहन एप पर मौजूद डॉक्यूमेंट की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी को भी वैध माना जाएगा। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के परिवहन विभागों और ट्रैफिक पुलिस को इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा था कि वे सत्यापन के लिए दस्तावेजों की ऑरिजिनल कॉपी न मांगे।

ऐसे में अब ट्रैफिक पुलिस अपने पास मौजूद मोबाइल से ड्राइवर या परिवहन की जानकारी क्यूआर कोड के माध्यम से अपने डाटाबेस से निकाल सकती है और ड्राइवर द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का भी रिकॉर्ड जान सकती है। 

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social media

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले डिजिलॉकर (DigiLocker) और एमपरिवहन एप (mParivahan App) को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद आप साइनअप करने के लिए अपना मोबाइल नंबर लिखें। फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को एंटर करके वेरिफाई करें। दूसरे चरण में लॉगिन करने के लिए अपना यूजर नेम और पासवर्ड सेट करना होगा।

इसके बाद आपका डिजिलॉकर अकाउंट बन जाएगा। अब आप इसमें अपने आधार नंबर को प्रमाणित करना होगा। इसके लिए आधार डेटाबेस में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उस पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को एंटर करने के बाद आधार प्रमाणित करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ये भी पढे़ंः गाड़ी मालिक दें ध्यान..इसी महीने करवा लें ये काम..नहीं तो License होगा रद्द!

इसके प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आपका डिजिलॉकर अकाउंट बन जाएगा। अब इसमें अपने आधार नंबर को प्रमाणित करिए। अब डिजिलॉकर से आप आरसी, लाइसेंस और इंश्योरेंस की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं और पुलिस को दिखा कर चालान से बच सकते हैं।  एमपरिवहन एप में गाड़ी के मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन की तारीख, मॉडल नंबर, इंश्योरेंस की वैधता आदि जानकारी सेव रहती है। ऐसे में आपको किसी तरह के कागजात को साथ में लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी।