जब बात हो पॉजिटिव या नेगेटिव एनर्जी ( Positive Or Negative Energy) की तो इसका असर व्यक्ति के जीवन में काफी ज्यादा पड़ता है। घर में पॉजिटिव एनर्जी ( Positive Energy) का संचार होने से सुख समृद्धि और खुशहाली बढ़ती है। तो दूसरी ओर नेगेटिव एनर्जी ( Negative Energy) होने के कारण जीवन में एक के बाद एक समस्याएं आना शुरू हो जाती हैं।
नेगेटिविटी कई बार इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि इसका असर व्यक्ति कि मेंटल हेल्थ से फिजिकल हेल्थ के उपर पड़ने लग जाती है। ऐसे में आप नेगेटिव एनर्जी ( Negative Energy) की पहचान कई तरीकों से कर सकते हैं:
घर की उर्जा को महसूस करना
घर एक ऐसी जगह मानी जाती है, जहां पर व्यक्ति खुद को सहज, खुशहाल और शांत महसूस करता है। ऐसे में यदि आपको आपके ही घर में असहज स्थिति महसूस होने लग जाए तो समझ जानिए कि ये किसी तरह का नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव हो सकता है। ये एनर्जी हमारे जीवन के ऊपर प्रभाव डालती है।
वहीं, बात बात रोना आना लग जाए, चिड़चिड़ापन महसूस हो और बिना किसी कारण भारीपन सा महसूस हो और मन अशांत रहने लग जाए। जबकि ये सब बिना किसी समस्या के आप आय दिन महसूस कर रहे हों तो समझ लीजिए कि ये नेगेटिव एनर्जी के प्रभाव के कारण भी हो सकता है। इसे दूर करने के लिए रोजाना घर की साफ सफाई करनी चाहिए।
यदि आप घर की साफ सफाई भी रोज रखते हैं, लेकिन इसके बाद भी आपके घर में कीड़े अपना घर बना लेते हैं तो आपको इसके पीछे की वजह पता होनी चाहिए। क्योंकि ये बीमारी का घर भी होते हैं। ऐसे में पूरी तरह से एक्सपर्ट्स के द्वारा घर की साफ सफाई करवाती रहनी चाहिए।
ढेर सारी नाकाम कोशिशों के बाद भी आपको असफलता महसूस होने लग जाए तो समझिए आपके साथ कुछ न कुछ गलत हो रहा है और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की झड़ी लगने के कारण आप पूरी तरह से परेशान हो जाते हैं तो ये भी दर्शाता है कि नेगेटिव एनर्जी का प्रवेश हो चुका है।