iPhone

अगर आप भी iPhone यूजर्स हैं तो आपके लिए जरूरी खबर

Spread the love

iPhone यूजर्स को लेटेस्ट iOS 18 अपडेट के बाद कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

iOS 18 Battery Issue: आईफोन यूजर्स को लेटेस्ट आईओएस 18 अपडेट के बाद कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एप्पल ने पिछले महीने 16 सितंबर को iOS 18 अपडेट सभी आईफोन यूजर्स (iPhone Users) के लिए रोल आउट किया है। कई आईफोन यूजर्स ने बताया कि नए iOS 18 अपडेट के बाद से उनके आईफोन की बैटरी तेजी से ड्रेन हो रहे हैं। कुछ यूजर्स ने बताया कि महज 1 घंटे में आईफोन की बैटरी 20 से 30 प्रतिशत तक डिस्चार्ज हो रही है। पढ़ें पूरी डिटेल्स…
ये भी पढ़ेः Fastag का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बता दें कि iOS 18 के बीटा वर्जन में भी इस तरह की समस्या देखने को मिली थी। इसके अलावा, एप्पल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के स्टेबल वर्जन में भी यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

एप्पल सपोर्ट ने क्या कहा?

इस मामले में एप्पल सपोर्ट (Apple Support) ने कहा है कि फोन अपडेट होने के बाद भी कई प्रोसस बैकग्राउंड में चलते रहते हैं. ऐसे में फोन की हेल्थ पर असर पड़ रहा है।

ये भी पढ़ेः भारत में Concert से पहले Coldplay ने दिया फैंस को बड़ा झटका

Pic Social Media

फॉलो करें ये स्टेप्स

  • बैटरी डिस्चार्ज होने की दिक्कत को दूर करने के लिए अपने iPhone की सेटिंग में जाकर ऑटो-ब्राइटनेस या ऑटो लॉक को इनेबल कर देना है। इस बाद स्क्रीन की ब्राइटनेस कम होने की वजह से बैटरी के डिस्चार्ज होने का रेट कम हो जाता है।
  • इसके साथ ही यूजर्स ऐप (Users App) की परमिशन चेक कर सकते हैं। कुछ ऐप्स बैकग्राउंड में लोकेशन का यूज करते रहते हैं, जिससे बैटरी हेल्थ पर असर पड़ता है। यूजर्स ऐसे ऐप्स को रिव्यू कर परमिशन बंद कर सकते हैं, जिससे बैटरी जल्दी खत्म ना हो।
  • यूजर्स को इंटरनेट यूज (Internet Use) करने के लिए मोबाइल डेटा की बजाय Wi-Fi यूज करने की सलाह दी जाती है। Wi-Fi में बैटरी की खपत कम होती है।
  • फोन के बैटरी के इस्तेमाल को सही से चेक करने के लिए iPhone की सेटिंग्स पर जाएं। यहां टरी वाले ऑप्शन में जाकर एक्टिविटी और बैटरी यूसेज चार्ज चेक करें। फिर रिव्यू करने के बाद गैर-जरूरी ऐप्स को रिमूव कर दें।