Mid Day Meal

अगर, Mid Day Meal में गड़बड़ी की, तो होगी सख्त कार्रवाई, शिक्षा विभाग का आदेश

Spread the love

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में दिए जा रहे Mid Day Meal को लेकर सख्त निर्देश दिए है।

Punjab News: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में दिए जा रहे मिड डे मील (Mid Day Meal) को लेकर जरूरी खबर है। पंजाब के सभी जिला शिक्षा अफसरों (Education Officers) को पत्र जारी कर कहा गया है कि विभाग के नोटिस में आया है कि स्कूलों में दोपहर का भोजन साप्ताहिक मेन्यू (Menu) के मुताबिक नहीं बनाया जाता है। और न ही विद्यार्थियों (Students) को मौसम के अनुसार फल दिए जाते हैं। इसके साथ ही फेक अटेंडेंस दिखाई जाती है। जबकि सयम-सयम पर विद्यार्थियों को अटेंडेंस मुताबिक निर्धारित साप्ताहिक मेन्यू के अनुसार मिड डे मील देने संबंधी निर्देश दिए जाते हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab में उद्योगों के लिए और अधिक अनुकूल वातावरण, मंत्री तरुनप्रीत सौंद ने दिए निर्देश

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

विभाग ने एक बार फिर सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि विद्यार्थियों (Students) की संख्या के मुताबिक निर्धारित समय पर उन्हें साप्ताहिक मेन्यू मुताबिक मिड डे मील देने सुनिश्चित किया जाए। अगर इन निर्देशों की उल्लंघना की गई है तो उसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रमुख की होगी।

इस प्रकार रहेगा साप्ताहिक मेन्यू

  • सोमवार- दाल (मौसमी सब्जी) और रोटी।
  • मंगलवार-राजमा और चावल।
  • बुधवार- काले चने/सफेद चने (आलू मिलाकर) और पूरी/रोटी।
  • बृहस्पतिवार- कड़ी (आलू और प्याज के पकोड़े सहित) और चावल व मौसमी फल।
  • शुक्रवार- मौसमी सब्जी और रोटी।
  • शनिवार- माह- चन्ने की दाल और चावल।

ये भी पढ़ेः Punjab: नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई

विद्यार्थियों को मौसमी फल दिया जाए

बता दें कि सप्ताह में एक दिन विद्यार्थियों (Students) को खीर भी परोसी जाएगी। इसके साथ ही सप्ताह में दाल बदलकर बनाई जाए एक ही दाल को बार-बार न बनाया जाए। इस दौरान विद्यार्थियों को मौसमी फल भी दिया जाए। विभाग ने साफ किया है कि बच्चों को खाना गर्मा गर्म परोसा जाएगा। खाने से कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।