Noida वालों गलती से भी पूल पार्टी की तो भुगतेंगे!

Spread the love

Noida News: उत्तर भारत इस समय भयंकर गर्मी से परेशान है। इस भयंकर गर्मी से बचने के लिए हाईराइज सोसाइटी में स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में लोग अक्सर एंजॉय करना पसंद करते हैं। लेकिन अब खेल अधिकारी ने स्विमिंग पूल को लेकर नए आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार, अब स्विमिंग पूल (Swimming Pool) का संचालन करने की समय सीमा तय कर दी गई है। इसके तहत ही आप स्विमिंग पूल का लुत्फ उठा सकते हो।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida के इस हॉस्पिटल में इलाज़ करवाने वाले ध्यान दें

Pic Social Media

…तो सील हो जाएगा स्विमिंग पूल

उप जिला उपक्रीड़ा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी सोसाइटी, स्कूल, क्लब, होटल को यह बताया गया है कि गौतमबुद्ध नगर के सभी स्विमिंग पुलों का संचालन सुबह 5 बजे से लेकर 8 बजे तक और शाम को 5:00 से लेकर रात 8:00 बजे ही किया जा सकेगा। अगर कोई भी इस आदेश का पालन करते हुए नजर नहीं आता है तो उसके स्विमिंग पूल को बंद कर दिया गया जाएगा। स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में जुंबा आदि की एक्टिविटी करते हुए अगर कोई भी पाया गया तो स्विमिंग पूल सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

रात-रात भर चलती है पूल पार्टी

आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई हाउसिंग सोसाइटीज (Housing Societies) में यह देखने को मिला है कि स्विमिंग पूल का संचालन देर रात तक हो रहा है। लोग शराब पार्टी और गलत तरीके की गतिविधियां कर रहे हैं। हाल ही में वैदपुरा गांव में एक मकान के अंदर पूल संचालित किया जा रहा था यहां डीजे पर लोग शराब के नशे में मस्ती करते हुए मिले थे।

ये भी पढ़ेंः नोएडा की इस पॉश सोसायटी में AC फटा.. आग की चपेट में आए कई फ्लैट्स

लोगों के डूबने का रहता है खतरा

इस मामले को लेकर अधिकारी अनीता नगर ने बताया कि कई हाउसिंग सोसाइटीज (Housing Societies) में पूल के पास डीजे लगाकर पानी में महिलाएं और बच्चों को जुंबा की ट्रेनिंग दी जाती है। यह गलत है सोसाइटी में इस तरह की गतिविधियां बढ़ रही हैं इस तरह की गतिविधियों से लोगों के डूबने का खतरा बढ़ जाता है।