Noida-ग्रेटर नोएडा:जिम जाने वालों की जान का ‘दुश्मन’कौन?

Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Noida News: नोएडा के सेक्टर-63 से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं, जहां खाने के सामन में मिलावट करने का मामला सामना आया है। नोएडा के सेक्टर-63 से मिलावटी फूड सप्लीमेंट को नामी कंपनी का रैपर लगाकर बाजार में बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है।

ये भी पढ़ेंः Supertech-1 को प्राधिकरण ने क्यों भेजा नोटिस..देखिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः ख़बरीमीडिया की ख़बर का असर..हिमालया प्राइड में देखिए क्या हो रहा है?

पुलिस ने खुलासे में झारखंड निवासी अमित कुमार साव, अजय सिंह और रोशन को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी सेक्टर-63 में एक फैक्ट्री में नकली फूड सप्लीमेंट बना रहे थे। इनके पास से करीब एक करोड़ की मिलावटी फूड सप्लीमेंट बरामद किया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य आरोपियों को तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें: Delhi वालों के लिए बड़ी खुशखबरी..घर बैठे मिलेंगी 15 सुविधाएं

एक सूचना पर कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने मंगलवार को सेक्टर-63 के सी ब्लॉक स्थित एक बिल्डिंग में दबिश देने पहुंची थी। दबिश के दौरान पुलिस ने पाया कि मिलावटी फूड सप्लीमेंट बनाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अमित गिरोह का सरगना है। तीनों वर्तमान में सर्फाबाद और गिझौड़ में रह रहे थे। नोएडा सेंट्रल के एडीसीपी डॉ. राजीव दीक्षित का कहना है कि तीनों सेक्टर-63 में फैक्ट्री में मिलावटी फूड सप्लीमेंट बनाते थे और ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बे में पैक कर रैपर लगाकर मार्केट में बेचते थे। आरोपी जिम जाने वाले युवक-युवतियों को मिलावटी फूड सप्लीमेंट सप्लाई करते थे।


खाद्य विभाग की टीम भी पुलिस के साथ रही मौजूद
पुलिस ने मिलावटी फूड सप्लीमेंट को जांच के लिए लैब भेजा है। इस दौरान खाद्य विभाग (Food Department) की टीम भी पुलिस के साथ रही। आरोपियों ने लगभग दो साल तक गुरुग्राम में फूड सप्लीमेंट बनाने वाली एक नामी कंपनी में काम किया था। वहां से काम सीखने के बाद अमित ने खुद फूड सप्लीमेंट बनाकर उसे बाजार में बेचने का धंधा शुरू करने की तैयारी की। तीनों ने योजना के तहत यश नामक युवक से मुलाकात की।
इसके बाद किराये का मकान लेकर चारों ने मिलावटी फूड सप्लीमेंट बनाने का काम शुरू कर दिया और मोटा मुनाफा कमाने लगे। मकान के अंदर संचालित फैक्टरी में बिना लैब परीक्षण और मानक के माल तैयार हो रहा था। पुलिस यश और अन्य की तलाश कर रही है। इसके लिए कई शहरों में दबिश दी जा रही है।
चार से पांच गुना तक मुनाफा
पुलिस व खाद्य विभाग की जांच में पता चला है कि आरोपी मिलावटी फूड सप्लीमेंट बेच कर चार से पांच गुना तक कमाई करते थे। मिलावटी सप्लीमेंट के डिब्बे पर कार्टलवे कंपनी समेत अन्य ब्रांडेड कंपनियों का रैपर लगा देते थे। नोएडा के अलावा इसकी आपूर्ति दिल्ली और हरियाणा के अलग-अलग जिलों में भी होती थी। बरामद फूड सप्लीमेंट, कच्चा माल, रैपर, खाली डिब्बे, पैकिंग और प्रिंटिंग मशीन की कीमत एक करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है।
जिम संचालकों को देते थे मोटा कमीशन
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मिलावटी फूड सप्लीमेंट बनाकर इसे बेचने के लिए जिम संचालकों से संपर्क किया जाता था। इनके पास जिम संचालकों के पते और नंबर मिले हैं। आरोपी जिम संचालकों को 15 से 30 प्रतिशत तक कमीशन देते थे। इसके बाद जिम संचालक अपने यहां आने वाले लोगों को फूड सप्लीमेंट खरीदने के लिए प्रेरित करते थे। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के भी कई जिम संचालकों से आरोपियों का सीधा संपर्क था।
Read Noida, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi