How to do business with Amul

अमूल के साथ कैसे करें बिजनेस..छोटी-सी दुकान और अच्छा कमीशन, जानिए डिटेल

Spread the love

Business Idea: अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बेहतर आइडिया (Better Idea) दे रहे हैं। इसमें घाटा लगने के चांस बहुत कम है। यह एक ऐसा बिजनेस (Business) है जो सदाबहार है। दूध और इसके प्रोडक्ट का कारोबार देश में तेजी से बढ़ रहा है। लोग इस कारोबार में निवेश कर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं। जानिए पूरी डिटेल…
ये भी पढ़ेः आज से 20 साल बाद 1 करोड़ रुपए की कीमत क्या होगी?

Pic Social Media

Business Idea: देश की सबसे बड़ी दूध डेयरी (Amul Dairy) में से एक अमूल भी लोगों को अपने साथ मिलकर काम करने का मौका दे रही है। अमूल अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी स्थापित करने के लिए लोगों को अपने साथ जोड़ती है। ऐसे में कोई भी अपने इलाके में अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर अमूल पार्लर खोल सकते हैं।

Business Idea: अमूल बिना किसी रॉयल्‍टी या प्रॉफिट शेयरिंग के फ्रेंचाइजी ऑफर (Franchise Offers) कर रही है। यही नहीं, अमूल की फ्रेंचाइजी लेने का खर्च भी बहुत ज्‍यादा नहीं है। 2 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये तक अपना बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं। कारोबार की शुरुआत में ही अच्‍छा खासा प्रॉफिट कमाया जा सक है। फ्रेंचाइजी के जरिए हर महीने करीब 5-10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। हालांकि यह जगह पर भी निर्भर करती है।

कैसे मिलेगी अमूल की फ्रेंचाइजी?

Business Idea: अमूल के साथ बिजनेस करने के लिए 2 तरह की फ्रेंचाइजी (Franchisees) मिलती है। इनमें अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर और अमूल कियोस्क एक फ्रेंचाइजी के तहत आते हैं जबकि दूसरी तरह की फ्रेंचाइजी में अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर आता है। इन दोनों की लागत अलग-अलग होती है, साथ ही इनकी लिए दुकान का साइज का नियम भी अलग-अलग होता है।

अगर आप अमूल आउटलेट (Amul Outlet) लेना चाहते हैं तो आपके पास 150 वर्ग फीट स्पेस होना चाहिए। वहीं, आइसक्रीम पार्लर के लिए न्यूनतम जगह 300 वर्ग फीट होनी चाहिए। इस बारे में ज्यादा जानकारी आप अमूल की ऑफिशियल वेबसाइट (https://amul.com/m/amul-franchise-business-opportunity#1) से ले सकते है।

Pic Social Media

2 लाख के खर्च में क्‍या म‍िलेगा?

अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर और अमूल कियोस्क की फ्रेंचाइजी (Franchisees) लेना चाहते हैं तो इसके ल‍िए 2 लाख रुपये देने होंगे। इसमें से 25,000 ब्रांड सिक्योरिटी, एक लाख रुपये रिनोवेशन का खर्च और इक्युपमेंट के ल‍िए 70,000 रुपये की राश‍ि देनी होगी। इन तीनों ही आउटलेट के ल‍िए दुकान का साइज 100 से 150 स्‍कवायर फीट के करीब होना चाह‍िए।

ये भी पढ़ेः FD Interest Rates: ये 4 बैंक FD पर दे रहे पहले से ज्यादा इंटरेस्ट..पढ़िए डिटेल

FSSAI से लाइसेंस लेना है जरूरी

FSSAI से आपको लाइसेंस लेना जरूरी है। यह एक 15 डिजिट का एक रजिस्ट्रेशन नंबर होता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आपको यहां तैयार किया जाने वाले खाने के सामान FSSAI की क्वॉलिटी स्टैंडर्ड को पूरा करता है।

Pic Social Media

अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर पर होने वाला खर्च

अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर (Amul Ice Cream Scooping Parlour) खोलने का खर्च 6 लाख रुपये बैठता है। इसमें 50,000 सिक्योरिटी डिपॉजिट, 4 लाख रेनोवेशन का खर्च और डेढ़ लाख रुपये का मशीनरी के लिए देने होंगे।

जानिए कितनी होगी कमाई?

वैसे तो अमूल आउटलेट (Amul Outlet) कहीं भी हो, लोग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए यहां चले आते हैं। अगर आप अमूल आउटलेट बाजार में प्राइम लोकेशन पर खोलते हैं तो हर महीने की 2 से 3 लाख या उससे ज्यादा हो सकती है। ऐसे में कंपनी से मिले वाले कमीशन से अच्छी कमाई हो जाती है। आउटलेट में रखे मिल्क प्रोडक्ट्स को कंपनी 2.5 से 10 फीसदी के कमीशन पर ऑफर करती है। लेकिन, कमीशन से जुड़े नियम व शर्तों के लिए आपको अमूल से संपर्क करना होगा।