High voltage match between India and Pakistan today

भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला आज, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Spread the love

IND vs PAK: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान को मात देने साथ ही फाइनल में अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया तो अब वहीं युवराज सिंह की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का सामना करेगी। ये मैच आज रात को 9 बजे से खेला जाएगा।
ये भी पढ़ेः जिम्बाब्वे दौरे से कटा शिवम दुबे का पत्ता, विश्व कप विजेता टीम में शामिल ये खिलाड़ी भी हुए बाहर

Pic Social Media

इंडिया चैंपियंस (India Champions) की कमान युवराज सिंह का हाथों में है तो पाकिस्तान चैंपियंस की कमान यूनिस खान संभालेंगे। दोनों टीमों ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं और आज किसी एक टीम के जीत का सिलसिला टूटना तय है। युवराज सिंह एंड कंपनी ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को मात दी है तो पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को शिकस्त दी है।

इस हाई वोल्टेज मैच के लिए स्टेडियम की पूरी 23000 हजार सीट बिक गई हैं। डब्ल्यूसीएल (WCL) की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा अनुमोदित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 3 जुलाई को एजबेस्टन में शुरू हुई 13 जुलाई तक चलेगी। इंडिया और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मैच से पहले, दोनों टीमों के सदस्य एक दूसरे के खिलाफ खेलने के लिए उत्साहित हैं।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में कुल 6 टीमें शिरकत कर रही हैं। इसमें भारत (India) के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीम शामिल है। टूर्नामेंट में ब्लू टीम ने अपना पहला मुकाबला 3 जुलाई को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। जहां टीम इंडिया रॉबिन उथप्पा के उम्दा अर्धशतक के बदौलत जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः वर्ल्ड चैंपियंस से PM मोदी ने की ‘मन की बात’ रोहित-विराट और द्रविड़ के लिए कहीं बड़ी बात

इंडिया चैंपियंस की पूरी टीम

रॉबिन उथप्पा, नमन ओझा (विकेट कीपर), सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), गुरकीरत सिंह मान, इरफान पठान, यूसुफ पठान, विनय कुमार, हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, सौरभ तिवारी, अनुरीत सिंह, राहुल शर्मा, अंबाती रायडू, पवन नेगी।

पाकिस्तान चैंपियंस की पूरी टीम

कामरान अकमल (विकेट कीपर), शरजील खान, सोहेब मक़सूद, शोएब मलिक, यूनिस खान (कप्तान), मिस्बाह-उल-हक, शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, आमिर यामीन, वहाब रियाज, सईद अजमल, तौफीक उमर, मोहम्मद हफीज, यासिर अराफात, सोहेल तनवीर, सोहेल खान, उमर अकमल, तनवीर अहमद।