Hathras Stampede

Hathras Stampede: 121 लोगों की मौत के गुनगगार भोले बाबा का बयान सुनिए

Spread the love

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि हादसे के बाद से गायब चल रहे सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि भोले बाबा (Narayan Sakar Hari Bhole Baba) का एक वीडियो सामने आया है। एक न्यूज एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में सूरजपाल (Surajpal) ने पहले तो 31 सेकेंड तो कई जवाब नहीं दिया। इसके बाद नारायण साकार हरि की जय के साथ अपनी बातें रखीं।

ये भी पढे़ंः हाथरस कांड पर CM योगी आगबबूला..अखिलेश यादव के लिए कह दी बड़ी बात

भोले बाबा ने हाथरस हादसे को लेकर कहा कि 2 जुलाई को हुई घटना का अफसोस है। हाथरस हादसे में 121 मौतों के जिम्मेदार माने जाने वाले नारायण साकार हरि को पुलिस खोज रही है। लेकिन वह मीडिया को इंटरव्यू देते दिखाई दे रहे हैं। सूरजपाल उर्फ ‘भोले बाबा’ ने अपने बयान में कहा है कि 2 जुलाई की घटना के बाद मैं बहुत दुखी हूं। भगवान हमें इस दर्द को सहने की शक्ति प्रदान करें। कृपया सरकार और प्रशासन पर भरोसा रखें। मुझे विश्वास है कि जिसने भी अराजकता फैलाई है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। मैंने अपने वकील एपी सिंह के जरिए समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहें और जीवन भर उनकी सहायता करें।

जानिए क्या कहा भोले बाबा ने

सूरजपाल का बयान हाथरस (Hathras) की दर्दनाक हटना के 5 दिन बाद आया है। 2 जुलाई को घटना के बाद से बाबा गायब चल रहे। सूरजपाल उर्फ भोले बाबा को भी इस भगदड़ के मामले में आरोपी माना जा रहा है। लेकिन, शुरुआती एफआईआर में उसका नाम नहीं शामिल किया गया है। कार्यक्रम के आयोजन देवप्रकाश मधुकर को आरोपी बनाया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। इसके बाद भोले बाबा का बयान सामने आया है। इसमें भोले बाबा साजिश की बात करता दिख रहा है। अपने बयान में भोले बाबा ने कहा कि पुलिस और प्रशासन हर पहलू की जांच कर रही है। घटना के जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा, भरोसा रखिए।

ये भी पढे़ंः Aiims की डॉक्टर का जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस..हर कोई वाह-वाह कर उठा

गिरफ्तार हुआ हादसे का मुख्य आरोपी

हाथरस भगदड़ (Hathras stampede) हादसे में मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी दिल्ली के नजफगढ़ में एक अस्पताल में भर्ती था। यूपी एसटीएफ की टीम ने उसे अस्पताल से ही गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को पुलिस को सौंप दिया गया है। एसटीएफ और एसआईटी की टीम ने उसे गिरफ्तार किया। उसका बयान रिकॉर्ड किया गया है।

मधुकर के दिल के मरीज का हवाला देते हुए वकील ने कहा कि उसका खास ख्याल रखने की जरूरत है। इधर, बाबा ने दावा किया है कि उनके सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में असामाजिक तत्वों की भूमिका थी। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।

न्यायिक आयोग आज लेगा जायजा

हाथरस हादसे की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग आज हाथरस पहुंचेगा। इस दौरान आयोग घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग भी कर सकता है। वहीं, इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाथरस पहुंच कर पीड़ितों के घाव पर मरहम लगाया। उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात के दौरान इस मामले को लोकसभा में उठाने का भरोसा दिया।