Haryana के महेंद्रगढ़ से दर्दनाक ख़बर..सुनकर आपका दिल रो पड़ेगा

Spread the love

Haryana School Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां बच्चों को स्कूल (School) ले जा रही बस पलटने से 5 बच्चों की मौत हो गई है तो वहीं 15 ज्यादा बच्चें घायल (Injured) हो गए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ेः Haryana के CM नायब सिंह सैनी का कांग्रेस पर हमला..बोले 55 सालों में देश का बेड़ा गर्क किया

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

हादसा कनीना (Kanina) कस्बे के गांव उन्हानी के पास हुआ। बीच सड़क बस नियंत्रण बिगड़ने से पलट गई। बस पलटते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है। स्कूल बस कनीना में स्थित जीएलपी स्कूल की बताई जा रही है।

Pic Social Media

घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल (Hospital) में पहुंचाया गया है। वहीं, गंभीर घायल बच्चों को रेवाड़ी रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, वाहन को ओवरटेक करते समय हादसा हुआ है। दूसरी ओर जानकारी मिली है कि बस चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल पहुंचाया है।

ये भी पढ़ेः गुड न्यूज़..चंडीगढ़ से शिमला फ़र्राटा भरेगी आपकी गाड़ी

Pic Social Media

ड्राइवर पर शराब के नशे में होने का आरोप

थाना प्रभारी उदयभान (Udayabhaan) ने बताया कि जीएलपी प्राइवेट स्कूल की बस थी, जो कनीना कस्बे में है। आज ईद की छुट्टी थी, लेकिन छुट्टी के दिन स्कूल क्यों खोला गया, इसकी जांच की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर ने शराब पी हुई थी, इसकी भी जांच करेंगे। घायल बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।

Pic Social Media

हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा (Seema Trikha) ने फोन पर कहा कि मैं डीसी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात कर रही हूं और मामले की जांच के लिए कहा गया है। उसके साथ ही बताया कि वह थोड़ी देर के बाद घटनास्थल का दौरा भी करेंगी।