Haryana

Haryana: JJP से इस्तीफा देने वाले ईश्वर सिंह को ‘हाथ’ का साथ

Spread the love

Haryana में JJP से इस्तीफा देने के बाद ईश्वर सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

Haryana: हरियाणा में JJP से इस्तीफा देने के बाद ईश्वर सिंह (Ishwar Singh) कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। दावा किया जा रहा है कि ईश्वर सिंह को आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में टिकट मिल सकता है। उन्होंने सोमवार को कुमारी सैलजा की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कहा जा रहा है कि जिन विधायकों ने दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की पार्टी से इस्तीफा दिया है, वो भी जल्द बीजेपी और कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेः Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में CM के लिए पहली पसंद कौन? नायब सैनी, दुष्यंत चौटाला, भूपेंद्र हुड्डा?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि इससे पहले रविवार (18 अगस्त) को पार्टी के 4 विधायकों ने इस्तीफा पर दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर गए, वह लोग लोकसभा चुनाव में भी पार्टी से दूरियां बना चुके थे। जब कार्यकाल खत्म हो जाता है तो इस्तीफा देना एक औपचारिकता मात्र जाती है। चौधरी देवीलाल के साथ भी कई ऐसे दौर आए थे। लोग उनके साथ जुड़े और तमाम पदों पर बैठे थे। लेकिन जब संघर्ष का दौर आया तो चौधरी देवीलाल को लोग छोड़ कर चले गए। विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी इतिहास रचने का काम करेगी।

पूर्व सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि पार्टी की पीएसी की बैठक होगी। उसके अंदर जो भी साथी इच्छुक हैं, उनके नाम पर चर्चा होगी और तभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होगा। परिस्थितियां अनुकूल बनेंगी। त्रिशंकु नतीजों में भी जननायक जनता पार्टी की भूमिका मजबूत होगी और प्रदेश का नेतृत्व भी जननायक जनता पार्टी करेगी।

JJP अपनी मेहनत में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी

वहीं जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगातार जुटी हुई है। चौटाला ने कहा, ‘‘ हम निरंतर जनता के बीच जा रहे हैं और वरिष्ठ नेता कार्यक्रम कर रहे हैं।’’ एक सवाल के जवाब में अजय चौटाला ने कहा कि प्रजातंत्र में किसकी सरकार बनेगी? इसका फैसला जनता के हाथ में ही है और जेजेपी अपनी मेहनत में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।

JJP के विधायकों के पार्टी छोड़ने के सवाल पर चौटाला ने कहा, ‘‘चुनावी मौसम में नेताओं का आना-जाना लगा रहता है, यह कोई नयी बात नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि देश का राजनीतिक इतिहास रहा है कि प्रधानमंत्री पद के नेता तक ने भी पार्टी छोड़ी है। जेजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी छोड़ने वालों की पार्टी को परवाह नहीं है क्योंकि जेजेपी संघर्ष करना अच्छे से जानती है।

ये भी पढ़ेः Haryana Election: छोटी पार्टियों के विधायकों की बढ़ गई डिमांड, जानिए क्यों?

Pic Social Media

1 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव

बता दें कि हरियाणा (Haryana) में 90 विधानसभा सीटों पर एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होगा और चार अक्टूबर को रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस बार कांग्रेस में टिकट के लिए आवेदन करने वालों की संख्या ज्यादा है। 90 सीटों पर करीब 27,00 दावेदारों ने कांग्रेस से टिकट पाने के लिए आवेदन किया है। हालांकि, कांग्रेस सिर्फ जिताऊ कैंडिडेट को ही टिकट देगी और ऐसे दावेदारों पर ही दांव लगाएगी, जो पार्टी को जीत दिला सकें।

ईश्वर सिंह की बात करें तो उन्होंने साल 2019 का विधानसभा चुनाव गुहला विधानसभा सीट से जीते थे। कहा जा रहा है कि कांग्रेस विधानसभा चुनावों में ईश्वर सिंह पर बड़ा दांव खेल सकती है और उन्हें चुनावी मैदान में उतार सकती है।