Haryana Election

Haryana Elections 2024: कौन बनेगा हरियाणा का CM! सचिन पायलट ने बताई पार्टी की परंपरा…

Spread the love

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनावी प्रचार-प्रसार करने में जुटी हुईं हैं।

Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सभी पार्टियां चुनावी प्रचार-प्रसार करने में जुटी हुईं हैं। इसे लेकर सियासी पारा हाई है। तमाम राजनीतिक दल (Political Parties) के नेता एक-दूसरे पर तंज कसने में लगे हुए हैं। इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत का बड़ा दावा किया है। इसके साथ ही कांग्रेस (Congress) की तरफ से सीएम चेहरा कौन होगा, इसको लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Haryana Election: भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है…Hooda का दावा

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि विश्वास जताया कि पार्टी इस बार पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए दो-तिहाई बहुमत से भी अधिक सीटें हासिल कर सकती है। पायलट (Pilot) का मानना है कि बीजेपी की 10 साल की नीतियों से प्रदेश के लोग निराश हैं और इस बार बदलाव की लहर कांग्रेस के पक्ष में है। सचिन पायलट ने कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर भी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि पार्टी में सीएम का चेहरा चुनाव के बाद तय किया जाएगा, जो कांग्रेस (Congress) की पुरानी परंपरा रही है। चुनाव जीतने के बाद विधायक दल की बैठक में आलाकमान के परामर्श से मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा। पायलट ने कहा कि पार्टी का हर नेता इस फैसले का सम्मान करेगा और उसके साथ मिलकर आगे बढ़ेगा।

Pic Social Media

लोगों ने BJP की 10 साल की नीतियों को खारिज किया

मीडिया में दिए इंटरव्यू के मुताबिक कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि हरियाणा में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य राज्य नेताओं द्वारा प्रचार किया जा रहा है। कांग्रेस हरियाणा में जीत के लिए मजबूती से खड़ी है। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर हम पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दें और पहले से कहीं अधिक सीटें हासिल करें।

यह दो तिहाई बहुमत से भी ज्यादा हो सकती है। बीजेपी द्वारा 9 साल बाद किसी सीएम को हटाया गया, इसका मतलब है कि उसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इस बार लोगों ने बीजेपी की 10 साल की नीतियों को खारिज कर दिया है। प्रदेश के सभी समुदायों के लोगों ने कांग्रेस को लाने का फैसला किया है।

हरियाणा में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलने का दावा: नेता पायलट

वहीं पायलट ने कहा कि हरियाणा (Haryana) के लोगों में आम सहमति बन गई है कि हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) के चुनावों में सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ एक मजबूत आवाज बनेंगे और कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जिताएंगे। तीन कृषि कानून, एथलीटों का अपमान, कृषि संकट से लोग परेशान रहे हैं। इस बार कांग्रेस एक उत्साही अभियान की तरह लड़ रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम यह चुनाव भारी बहुमत से जीतेंगे।

ये भी पढ़ेः Haryana Election 2024: चुनाव से पहले Congress के 13 नेता निष्कासित, जानिए वजह 

वहीं पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के चुनावों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दो चरण के चुनाव हो चुके हैं। हमारा गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहा है। दोनों पार्टियां अपने घोषणापत्र जारी कर चुकी है। जम्मू-कश्मीर में भी हम बड़े कंफर्टेबल बहुमत के साथ सरकार बनाने में सक्षम होंगे।