Haryana Elections 2024: People of Haryana should not be misled by Congress- CM Saini

Haryana Elections 2024: कांग्रेस के बहकावे में न आए हरियाणा की जनता- CM Saini

Spread the love

Haryana Elections 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief MInister Nayab Singh Saini) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) पार्टी सिर्फ अपना व अपनों का घर भरना और दामाद को खुश करना जानती है। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार कर लोगों को सुविधाओं से वंचित रखा है। ऐसी पार्टियों से दूर रहना चाहिए और इनके बहकावे में नहीं आना चाहिए। मुख्यमंत्री नायब सिंह (CM Nayab Saini) ने मंगलवार (Tuesday) को पानीपत (Panipath) की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव अंतिम पड़ाव में है। चुनाव में हर कार्यकर्ता को पूरा जोर लगाना है कि 5 अक्तूबर को हम सब को इस लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लें। 

PIC Social Media

इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने कहा हमने पिछले 10 वर्षों में हरियाणा का चहुंमुखी विकास किया है। जो कसर रह गई है वह इन पांच सालों में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ मिलकर पूरी कर देंगे। हरियाणा का तीर्व गति से विकास करना हमारा उद्देश्य है। हरियाणा प्रदेश की जनता के प्यार ने यह साबित कर दिया है कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा (BJP) की सरकार बन रही है। चाहे सड़कों की बात हो, चाहे यहां मेडिकल कॉलेज (Medical College) की बात हो या फिर यूनिवर्सिटी (Univercity) बनाने की बात हो, वंदे भारत जैसी ट्रेन चलाने की बात हो और नए राजकीय महाविद्यालय खोलने की बात हो सब काम भाजपा सरकार ने करवाएं हैं। उन्होंने कहा कि 8 अक्तूबर (8 October) के बाद विकास की गति 3 गुणा हो जाएगी और हरियाणा प्रदेश विकास की नई ऊंचाईयों को छुएगा। प्रोपर्टी आईटी की जो भी समस्या है उसे जड़ से खत्म करने का काम हमारी सरकार करेगी।

मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने कहा कि मुझे मात्र 56 दिन का काम करने का मौका मिला था और इस दौरान 126 मजबूत फैसले लिए गए जिसका लाभ हरियाणा के कोने-कोने में पहुंचा है। हमने हर निर्णय हरियाणा के हित में लिया है। हमने महिलाओं को 500 रुपए में सिलेंडर देने का काम किया है। हमने यह भी निर्णय लिया है कि जिन परिवार वालों की इनकम 1.80 लाख से कम है। ऐसे परिवार वालों की छत पर दो किलो वाट का सोलर पैनल डबल इंजन की सरकार लगवा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना बनाई प्रधानमंत्री हर घर सूर्य मुफ्त बिजली योजना इसमें 80 हजार केंद्र सरकार देगी बाकी का पैस प्रदेश सरकार देगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जिसने निर्णय किया कि किसान की 24 फसलें एमएसपी (MSP) पर खरीदेंगे। हमारी सरकार ने यह फैसला लिया है केबिनेट के अंदर इसे पास भी कर दिया है 8 अक्तूबर के बाद जो जमीन पंचायत की है या सरकारी जमीन पर किसी ने मकान या कुछ भी बनाया हुआ है उससे कुछ चार्ज लेकर उसके नाम करवा दी जाएगी। जिन परिवारों की आय 1 लाख रुपए से कम है ऐसे 23 लाख परिवार 84 लाख लोग उनको हमने हैप्पी कार्ड देकर हरियाणा रोडवेज की बस में एक साल तक 1000 किलोमीटर तक फ्री कर सकता है।

ये भी पढ़ेंः Haryana Elections 2024: कांग्रेस पर CM Saini ने दागे सवाल, कहा- ‘खर्ची-पार्ची’ पर Rahul Gandhi चुप क्यों हैं?

मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government) ने जो संकल्प पत्र तैयार किया है उसको 8 अक्टूबर को भाजपा की सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा। संकल्प में पत्र में हमने सबसे पहला फैसला महिलाओं के लिए लिया है। 8 अक्तूबर को सरकार बनने के बाद लाड़ो लक्ष्मी योजना (Lado Lakshmi Yojana) के तहत 2,100 रुपए महिना महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत पांच लाख नए आवास बनाकर देकर दिए जाएंगे। आयुष्मान कार्ड चिरायु आयुष्मान (Ayushman Card Viva Ayushman) के तहत 5 लाख तक का मुफ्त ईलाज था, लेकिन 8 अक्तूबर को भाजपा की तीसरी बार सरकार आने पर 10 लाख तक का मुफ्त ईलाज दिया जाएगा। 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग उसको भी अलग से 5 लाख का आयुष्मान कार्ड बनाकर देंगे।

उन्होंने कहा कि दो लाख ओर युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे। एससी समाज व बीसी समाज के बच्चों को चाहे वह भारत के किसी भी कोने के किसी भी सरकारी कॉलेज, मेडिकल कॉलेज में पड़ते हैं उनको आने वाली 8 अक्तूबर को भाजपा की तीसरी बार सरकार आने पर पूरी छात्रवृत्ति देकर पूरी की पूरी फीस हरियाणा सरकार देगी।