Haryana Elections 2024: Congress does not believe in Ram and Krishna, they only did the work of looting, CM Yogi lashed out at Panchkula.

Haryana Elections 2024: Congress तो राम और कृष्ण पर विश्वास नहीं करती, इन्होंने सिर्फ लूटने का काम किया, पंचकूला में बरसे CM Yogi

Spread the love

Haryana Elections 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने पंचकूला (Panchkula) की धरती से कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला किया। सीएम योगी (CM Yogi) ने सोमवार (Monday) को कहा कि कांग्रेस ने भगवान राम (Ram) को ‘छोड़ दिया’ है और चुनावों में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा, कांग्रेस कहती है कि भगवान राम कभी पैदा ही नहीं हुए। वे भगवान राम में विश्वास नहीं करते। वे भगवान कृष्ण (Krishna) में विश्वास नहीं करते। वे कहते हैं कि राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) और कृष्ण जन्मभूमि (Krishna Janmabhoomi) के लिए कोई जमीन नहीं दी जानी चाहिए। वे केवल वक्फ बोर्ड के लिए जमीन चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने लोगों को लूटने के लिए पंचकूला से चांद मोहम्मद (Chand Mohammad) को टिकट दिया है।

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा, जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, कांग्रेस के हौसले पस्त होते जा रहे हैं और अब उन्हें एहसास हो गया है कि हरियाणा में उनकी दाल नहीं गलते वाली है। कांग्रेस तो कहती है कि राम हुए ही नहीं, ये तो राम पर विश्वास नहीं करते, ये कृष्ण पर विश्वास नहीं करते। ये कहते हैं कि राम के लिए भूमि नहीं होनी चाहिए, कृष्ण के लिए भूमि नहीं होनी चाहिए, भूमि तो केवल वक्फ बोर्ड के लिए होनी चाहिए। इसलिए इन्होंने चांद मोहम्मद को टिकट बनाकर पंचकूला को लूटने के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ेंः Haryana Elections 2024: Yogi के राम…राम… बयान की क्यों हो रही चर्चा, जानिए वजह

सीएम योगी (Cm Yogi) का कहना है कि ये बदनसीब है कांग्रेसी लोग, जो अपनी विरासत को ही भूल गए हैं। राम को ही इन्होंने भुला दिया है, कृष्ण को भुला दिया है तो भगवान राम ने भी और भगवान कृष्ण ने भी इनकी तरफ से मुंह फेर लिया है। कहा जाओ अपनी दुर्गति को प्राप्त हो जाओ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) जितनी मजबूत होगी। भारत (Bharat) उतना मजबूत होगा। भारत जितना मजबूत होगा। आप उतने शक्तिशाली और सामर्थ्यवान बनेंगे और आप जितने सामर्थ्यवान बनेंगे उतना ही भारत के अंदर हरे रामा (Hare Rama), हरे कृष्णा (Hare Krishna) की गूंज होती हुई दिखाई देगी, हर गली, हर मोहल्ले, हर गांव, हर शहर में।