Haryana Election: 'Those whose own accounts are bad, they are taking account of us'- CM Saini

Haryana Election: ‘जिनके खुद के खाते खराब, वो ले रहे हमारा हिसाब’- CM सैनी

Spread the love

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे राजनेता एक-दूसरे पर शब्दों के बाण छोड़ रहे है। इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) ने करनाल के इंद्री विधानसभा क्षेत्र में सोमवार (Monday) को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Congress leader Bhupendra Singh Hooda) पर शायराना अंदाज में निशाना साधा है।

ये भी पढ़ेंः Haryana Election: BJP की सरकार बनी तो Nayab Saini ही होंगे CM, अनिल विज ने ठोका था दावा 

सीएम सैनी (CM Saini) ने शायराना अंदाज में हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके खुद के खाते खराब हैं, वो हमारा हिसाब पूछ रहे हैं। अभी तो सिर्फ ट्रेलर है, आगे 8 अक्टूबर (8 अक्टूबर) को पूरी फिल्म दिखाएंगे। सैनी कहा कि मेरी घोषणाओं के बाद हुड्डा (Hooda) का पेट खराब होता है। हुड्डा ने कहा कि मैं सिर्फ घोषणाएं कर रहा हूं, लेकिन मैं उनको बता दूं कि ये सिर्फ घोषणाएं नहीं, बल्कि इसको धरातल पर उतारने का काम भी हमारी सरकार ने किया है। हुड्डा ने अपने 10 साल के शासन में क्या किया है। अगर मेरे 56 दिन के शासन की तुलना की जाए, तो ये भी आपके 10 साल के शासन पर भारी पड़ेगा।

ये भी पढ़ेंः Haryana Election: 8 अक्टूबर से पहले क्राइम छोड़ दो या फिर हरियाणा, अपराधियों को हुड्डा की चेतावनी

बता दें, हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में सोमवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था। पार्टियों द्वारा टिकट ना दिए जाने से नाराज होकर चुनावी मैदान में उतरे भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के कुछ नेताओं ने सोमवार को अपना नाम वापस ले लिए। हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 अक्टूबर (5 October) को मतदान होना है। वहीं, नतीजे 8 अक्टूबर (8 October) को आएंगे।