Haryana Election 2024: 13 Congress leaders expelled before elections, know the reason

Haryana Election 2024: चुनाव से पहले Congress के 13 नेता निष्कासित, जानिए वजह 

Spread the love

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस (Congress) ने अपने 13 बागी नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित (Expelled) कर दिया है। ये सभी नेता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय (Independent) चुनाव लड़ रहे हैं। जिन नेताओं पर कार्रवाई गई है। उनमें नरेश ढांडे (Naresh Dhande), प्रदीप गिल (Pradeep Gill), सज्जन सिंह ढुल (Sajjan Singh Dhull), सुनीटा बट्टन (Sunita Battan), राजीव मामुरम गोंडार (Rajiv Mamuram Gondar), दयाल सिंह सिरोही (Dayal Singh Sirohi), विजय जैन (Vijay Jain), दिलबाग सांडिल (Dilbag Sandil), अजित फोगाट (Ajit Phogat), अभिजीत सिंह (Abhijeet Singh), सतबीर रातेरा (Satbir Ratera), नीतू मान (Neetu Mann), अनिता डुल बादसीकरी (Anita Dul Badsikri) का नाम शामिल है।

Haryana Elections 2024: आखिरी हफ्ते Congress करेगी मेगा शो, इन जिलों में होगी जनसभा

हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) प्रदेश अध्यक्ष उदयभान (Udai Bhan) की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि निष्कासित किए जा रहे सभी नेता पार्टी के विरूध काम कर रहे हैं। इसलिए इन सभी को छह-छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है।

हरियाणा कांग्रेस के मुताबिक गुहिया से नरेश ढांडे, जींद से प्रदीप गिल, पुंडरी से सजन्न ढुल और सुनिता बैट्टन, निलोखेरी से राजीव गोंदर और दयाल सिरोही, पानीपत ग्रामीण से विजय जैन, उचाना कलां से दिलबाग, दादरी से अजित फोगाट, भिवानी से अभिजीत सिंह, भवानी-खेरा से सतबीर रतेला, पृथला से नीतू मान और कलायत से अनिता ढुल पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

ये भी पढ़ेंHaryana Elections 2024: ‘महिला सशक्तिकरण’ के लिए BJP सरकार ने किए कई काम- CM Saini 

पत्र में आगे कहा गया है कि ऐसी रिपोर्ट मिली है कि कुछ नेता और कार्यकर्ता पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी में अनुशासनहीनता पर अंकुश लगाने के लिए संबंधित नेताओं को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

कांग्रेस ने पिछले दिनों अंबाला कैंट (Ambala Cantt.)से अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी चित्रा सरवारा (Chitra Sarwara) को निष्कासित कर दिया था। चित्रा का सस्पेंशन ऑर्डर कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल (K.C. Venugopal) ने जारी किया था। कहा जा रहा है कि कांग्रेस पहले बागी नेताओं को मना रही है, जहां बागी नहीं मान रहे हैं, तो उन पर पार्टी एक्शन ले रही है।