Haryana Election

Haryana Election: 90 सीटों के लिए 1031 उम्मीदवार मैदान में

Spread the love

प्रदेश में 462 निर्दलीय उम्मीदवार भी लड़ेंगे चुनाव

Haryana Election: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को होने वाले आम चुनाव के लिए कुल 1031 उम्मीदवार है जिसमें से 930 पुरुष व 101 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं।
ये भी पढ़ेः Haryana Election: घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस ने रणनीति में किया बदलाव

Pic Social Media

उन्होंने बताया कि इन उम्मीदवारों में से 462 निर्दलीय उम्मीदवार भी है जिसमें से 421 पुरुष व 41 महिला प्रत्याशी शामिल है।

विधानसभा चुनाव के लिए कुल उम्मीदवार 1031

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 22 जिलों में जांच प्रक्रिया पूरी होने व नामांकन वापिस लेने के बाद पंचकूला जिला में 17 उम्मीदवार शेष बचे हैं। अम्बाला जिला से 39, यमुनानगर जिला से 40, कुरूक्षेत्र जिला से 43, कैथल जिला से 53, करनाल जिला से 55, पानीपत से 36, सोनीपत जिला से 65, जींद जिला से 72, फतेहाबाद जिला में 40, सिरसा जिला से 54, हिसार जिला से 89, दादरी जिला से 33, भिवानी जिला से 56, रोहतक जिला से 56, झज्जर जिला से 42, महेंद्रगढ़ जिला से 37, रेवाडी जिला से 39, गुरूग्राम जिला से 47, नूंह जिला से 21, पलवल जिला से 33 और फरीदाबाद से 64 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है।

ये भी पढ़ेः Haryana Election: ‘जिनके खुद के खाते खराब, वो ले रहे हमारा हिसाब’- CM सैनी

90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान

पंकज अग्रवाल ने बताया कि 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की गई। संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा उन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिये गए हैं। प्रदेश में मतदान 5 अक्टूबर 2024 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक निर्धारित किया गया है तथा मतगणना 8 अक्टूबर को होगी और चुनाव परिणाम भी उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।