CM Naib Singh Saini

Haryana: CM नायब सैनी की बड़ी पहल..बोले कस्टोडियन की जमीन की रजिस्ट्री के लिए रास्ता निकालेगी सरकार

Spread the love

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने बड़ी पहल की है। आपको बता दें कि सैनी सरकार (Saini Sarkar) शहर में कस्टोडियन की जमीन (Custodian Land) पर बसे लोगों को राहत देने जा रही है। इसके लिए पॉलिसी बनाकर न्यूनतम रेट पर रजिस्ट्री कराने के लिए रास्ता निकाला जाएगा। इस फैसले से पानीपत समेत प्रदेश के दूसरे शहरों में कस्टोडियन की जमीन पर मकान और दुकान बनाकर बैठे लोगों को फायदा होगा।
ये भी पढे़ंः Haryana News: CM नायब सैनी ने जनता के लिए खोले घर के दरवाज़े

Pic Social Media

सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने पानीपत के शहरी विधायक प्रमोद विज की तरफ से रखी गई मांग पर यह भरोसा दिलाया। पानीपत के सेक्टर-11-12 स्थित एसडी विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने 227 करोड़ की 31 परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। इसमें 19 का उद्घाटन और 12 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

आपको बता दें कि कस्टोडियन जमीन वह जमीन होती है जो किसी विदेशी नागरिक या किसी ऐसे व्यक्ति की है, जो भारत से चला गया हो। इस विषय में पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने सीएम के सामने क्षेत्रवासियों की समस्या रखी। इसके साथ ही 2001 के सर्किल रेट पर कस्टोडियन की जमीन की रजिस्ट्री का मुद्दा उठाया। इसको लेकर उन्होंने कहा कि पानीपत की राजीव कॉलोनी, चावला कॉलोनी और सैनी कॉलोनी में लगभग 50 हजार लोग रहते हैं। यहां के लोग सर्किल रेट पर रजिस्ट्री नहीं करा पाएंगे। कस्टोडियन की जमीन के विषय में प्रशासन ने 2001 में रजिस्ट्री को लेकर एक रेट तय किया था। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के दूसरे जिलों में बड़ी संख्या में कस्टोडियन भू धारकों को राहत मिलेगी। इसको लेकर सीएम सैनी ने कहा कि राजीव कॉलोनी (Rajeev Colony) समेत अन्य कॉलोनियों में कस्टोडियन की जमीन की रजिस्ट्री 2001 के रेट पर कराने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रास्ता निकाला जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Haryana News: CM नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में लगातार बढ़ रहा BJP का कुनबा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने कहा कि प्रदेश सरकार जनसमस्याओं के समाधान और विकास के लिए पहले से ही संकल्पित है। बीजेपी सरकार (BJP government) ने सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम किया है, जबकि पूर्व की सरकारों में विकास कार्यों और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में भी भेदभाव किया जाता था। इससे पहले उन्होंने जिले की 31 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें पानीपत शहरी क्षेत्र में बहुमंजिला ऑडिटोरिम, इंडोर खेल स्टेडियम और असंध रोड नहर पर ओवरब्रिज के बड़े प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।

जानिए पूरा मामला

बता दें कि हरियाणा के पानीपत में राजीव कॉलोनी, सैनी कॉलोनी और चावला कॉलोनी में कस्टोडियन की जमीनें हैं। तहसीलदार से उपायुक्त ने पिछले दिनों इनकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी मांगी थी। तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट में तीनों कॉलोनियों में रजिस्ट्री करने की संभावना को नॉन फिजिबल लिखा था। उनका कहना है कि सरकार एक नवंबर 2001 को एक पॉलिसी लाई थी, जिसके अंतर्गत यहां के लोग अपने प्लॉटों की रजिस्ट्री करा सकते थे। उसके खिलाफ 2003 में याचिका दर्ज हुई थी। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 22 नवंबर 2010 को इस नीति को खारिज कर दिया था।