CM Nayab Singh Saini

Haryana के CM नायब सैनी का हुड्डा पर बड़ा हमला..बोले वो अपनी सीट भी हारेंगे

Spread the love

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर से कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा पर बड़ा हमला बोला है। आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) करनाल में शाम को बीजेपी जिला कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए और इस दौरान सीएम सैनी ने भूपेंद्र हुड्डा (Bhupendra Hooda) पर हमला बोला। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हुड्डा उसी व्यक्ति को गले लगा रहे हैं, जिसे वे खूब गाली दिया करते थे। वे सोच रहे हैं कि गले लगाने से माहौल सही हो जाएगा, लेकिन अब माहौल बनने वाला नहीं है।
ये भी पढ़ेंः पूर्व CM हुड्डा पर CM नायब सैनी का तंज..कहा खट्टर जी मेरे आदर्श थे और रहेंगे

Pic Social Media

इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में हुड्डा अपनी खुद भी नहीं बचा पाएंगे। बसपा और इनेलो के गठबंधन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गठबंधन का हरियाणा की राजनीति पर कोई असर नहीं होगा।

बीजेपी फिर करेगी वापसी

सीएम सैनी ने पूर्व सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि हुड्डा साहब ने करनाल (Karnal) में आकर कहा था कि यहां से रास्ता चंडीगढ़ जाएगा, लेकिन कांग्रेस का रास्ता न तो दिल्ली गया और न ही चंडीगढ़ जाएगा। दोनों रास्ते में कांग्रेस साफ हो गई और तीसरी बार नरेंद्र मोदी चुनाव लड़े और तीन डिजिट भी कांग्रेस पार नहीं कर सकी। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस दो डिजिट पर रही, 2019 के चुनाव में भी यही हाल था और 2024 के चुनावों में भी एक बार फिर से वही होल होगा।

हुड्डा हारेंगे अपनी सीट-सीएम सैनी

हरियाणा में JJP को समर्थन देने वाले बयान पर सीएम सैनी ने कहा कि ये सभी एक ही मंच पर आ रहे हैं। अच्छी बात है, क्योंकि ये किसी भी विधानसभा सीट पर मजबूत नहीं है, जहां से ये दावा पेश कर सकें। बीएसपी और इनेलो के गठबंधन होने के सवाल पर सैनी ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा हरियाणा की राजनीति में, क्योंकि करनाल विधानसभा उपचुनाव में सभी एक पल्ली पर आकर बैठ गए थे।

ये भी पढ़ेंः पोर्टल से भ्रष्टाचार कम हुआ..साथ ही भर्ती रोको गैंग की टेंशन बढ़ा दी: CM सैनी

हुड्डा कहते थे कि, यहां से रास्ता चंडीगढ़ जाएगा, अभय चौटाला कहते थे कि सारे के सारे एक पल्ली पर बैठ जाओ, और वे बैठे भी। फिर भी कोई असर नहीं हुआ। ऐसे में न तो हुड्डा पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि मैं ये सीट जीत जाऊंगा। मैं पूरे विश्वास से कहता हूं कि हुड्डा अपनी सीट हार जाएंगे।

संविधान का अपमान कर रहे हैं कांग्रेस वाले

पूर्व डिप्टी सीएम द्वारा बीजेपी की पोल खोलने वाले बयान पर सीएम सैनी ने पलटवार किया और कहा कि पोल तो जेजेपी ने लोकसभा में भी खोली है। उनके पल्ले कुछ नहीं है, उनके पल्ले झूठ है, वो कांग्रेस वाले पवित्र संविधान की बुक उठाकर घुम रहे हैं, अरे कोई इनको पूछने वाला हो, कि कौन संविधान के साथ छेड़छाड़ कर सकता है, ये झूठ का सहारा ले रहे हैं। ये कांग्रेस वाले तो संविधान का भी अपमान करने का काम कर रहे हैं।

सीएम सैनी ने पूर्व सीएम की योजनाओं के बारे में ये कहा

क्या आप मनोहर लाल के फैसलों में अमेंडमेंट कर रहे है, इस पर सीएम सैनी ने कहा कि वे किसी तरह का कोई भी अमेंडमेंट नहीं कर रहे है। मनोहर लाल जी ने ऐसी ऐसी योजनाएं बनाई है कि उन योजनाओं का लंबे समय तक हरियाणा के लोगों को लाभ मिलेगा। अगर योजना के अंदर कोई दिक्कत है तो उस दिक्कत को दूर करने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है।

90 सीटों पर बीजेपी को मिलेगी सफलता

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भाजपा जिला कार्यकारिणी की विस्तारक बैठक थी। अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने है और बूथ स्तर पर भाजपा के कार्यकर्ता सरकार के कार्यो और घोषणाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। लोकसभा चुनावों में एक बड़ा बहुमत बीजेपी को जनता ने दिया है और विधानसभा चुनावों में भी जनता का वहीं प्यार और आशीर्वाद देखने को मिलेगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हर विधानसभा में कमजोर है।

कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है। कांग्रेस रोहतक के अंदर भी कमजोर है और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस यहां से सीट नहीं निकाल पाएगी। बीजेपी सभी विधानसभाओं में मजबूत स्थिति में है और 90 सीटों पर कमल खिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ ली है और हरियाणा के लोग बड़े बहुमत के साथ हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाएंगे।