Haryana BJP Candidates List

Haryana BJP Candidates List: BJP के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट देखिए

Spread the love

Haryana BJP Candidates List: यहां देखिए बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट

Haryana BJP Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) भी अपने चुनावी अभिायन में लगी हुई है। इसी क्रम में गुरुवार देर रात तक चली बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग में हरियाणा (Haryana) की सभी 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। अब तक माना जा रहा है कि करीब 50-55 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर दिया गया है। रविवार को BJP अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है, जिससे पहले संभावित उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ेंः ‘हरियाणा में जाटों को साधने में जुटे CM Nayab Saini..हुड्डा पर लगाया ये आरोप

Pic Social media

ये हो सकते हैं बीजेपी के संभावित उम्मीदवार

CM नायब सिंह सैनी लाडला से चुनाव लड़ सकते है विधानसभा चुनाव।
MP राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव का टिकट तय माना जा रहा है, वो अटेली से चुनाव लड़ सकती हैं।
श्रुति चौधरी को तोशाम से टिकट मिल सकता है।
अनिल विज को अंबाला कैंट से मैदान में उतारा जा सकता है।
आदमपुर से भव्य बिश्नोई को टिकट कंफर्म माना जा रहा है।
पानीपत ग्रामीण से महीपाल ढांडा को टिकट मिल सकता है।
राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार भी चुनावी मैदान में आ सकते हैं, उन्हें इतराना से टिकट दिया जा सकता है।
पानीपत शहर से संजय भाटिया के चुनाव लड़ने की संभावना है।
पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को रतिया विधानसभा सीट से टिकट मिल सकता है।
पूर्व सांसद अरविंद शर्मा को गोहाना से टिकट मिल सकता है।
बादशाहपुर से राव नरबीर सिंह को टिकट मिल सकता है।
कृष्णपाल गुर्जर के बेटे देवेंद्र चौधरी को भी BJP चुनावी मैदान में उतार सकती है।
होडल से जगदीश नायर को मिल सकता है टिकट।

ये भी पढे़ंः किरण चौधरी की जीत पर CM Saini का बड़ा बयान..कहा ‘कांग्रेस ये हिम्मत भी नहीं कर पाई कि…’,

Pic Social Media

3 मंत्रियों का कट सकता है टिकट

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) कई नए चेहरों पर भी दांव लगाने की तैयारी में है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 3 राज्य मंत्रियों का टिकट कट सकता है। साथ ही कई विधायकों के नाम पर भी तलवार लटकी नजर आ रही है। हालांकि, बीजेपी हारे मंत्रियों को टिकट दे सकती है।

बीजेपी अपने खिलाफ सत्ता विरोधी लहर को कम करने के लिए करीब 30% मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देगी। इनमें मंत्री संदीप सिंह, संजय सिंह और सीमा त्रिखा के नाम शामिल हैं।

इन्हें भी मिल सकता है टिकट

पिछले विधानसभा चुनाव में सफलता न पाने वाले पूर्व लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल, हरियाणा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश धनखड़ और कैप्टन अभिमन्यु को फिर से मौका मिल सकता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम पर भी चर्चा हो रही है। सीएम सैनी को उनकी मौजूदा विधानसभा सीट करनाल की बजाय किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है। इनमें उनका गृह विधानसभा क्षेत्र नारायणगढ़ और लाडवा शामिल हैं।

1 अक्टूबर को होगी वोटिंग

आपको बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा और 4 अक्टूबर को रिजल्ट जारी होंगे। हरियाणा में बीजेपी की सरकार है, पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 40 सीट पर जीत हासिल की थी, कांग्रेस के हाथ 31 सीटें लगी थी तो वहीं जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) ने 10 सीटें जीती थी। इसके साथ ही 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली। 2019 में विधानसभा चुनाव के बाद BJP-JJP ने गठबंधन में सरकार बनाई।