Haridwar: The coming era belongs to the youth- Pushkar Dhami

Haridwar: आने वाला युग युवाओं का है- Pushkar Dhami

Spread the love

Haridwar: पतंजलि विश्वविद्यालय (Patanjali University) में आयोजित दो दिवसीय युवा धर्म संसद कार्यक्रम (Youth Religion Parliament Program) में हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा आने वाला युग युवाओं का है। आने वाली चुनौतियों से निपटने और भारत को विकसित देश बनाने में जो भविष्य में विभिन्न कार्य होने हैं, उसमें युवाओं की विशेष भूमिका रहने वाली है।

दरअसल, हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय में सामाजिक संगठन सेवा संस्थान द्वारा दो दिवसीय युवा धर्म संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार (Friday) को किया। इस दौरान सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि इस प्रकार की धर्म संसद के जरिए युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा मिल सकती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 2047 में विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में देश के युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके आगे उन्होंने कहा कि युवा जिस भी क्षेत्र में जाएं वहां राष्ट्र प्रथम की भावना से काम करें। इस दौरान योग गुरु स्वामी रामदेव (Yoga Guru Swami Ramdev) और विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय (Hindu Parishad Vice President Champat Rai) भी मौजद रहे।

ये भी पढ़ेंः महज ढाई घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली से देहरादून, अक्टूबर में खुल जाएगा ये Expressway!

PIC Social Media

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ((Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने बारिश का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में बारिश हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। कई जगह भूस्खलन की वजह से मार्ग बाधित हुए हैं। कई जगह अन्य आपदाओं के सामना करना पड़ रहा है, जिसके लिए सभी विभागों को अलर्ट किया गया है। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचा जाए, ताकि वहां बचाव अभियान चलाए जा सके।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई- CM Dhami

बता दें कि युवा धर्म संसद स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) के शिकागो धर्म सम्मेलन (Chicago Religion Conference) में दिए गए उद्बोधन की याद में की जाती है। हरिद्वार में आयोजित युवा धर्म संसद में देश भर के 24 राज्यों से शिक्षार्थी, शिक्षक, शिक्षाविद, मनीषी, संत, सामाजिक चिंतक आए हुए हैं। यह दो दिवसीय युवा धर्म संसद हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित की गई है। इस दौरान हरिद्वार आयोजन स्थल पर लघु भारत का स्वरूप देखने को मिल रहा है।