T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू हो रहे है टी20 विश्वकप से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की मुश्किलें धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खराब प्रदर्शन का खामियाजा हार्दिक को इंटरनेशनल टीम (International Team) में भी भुगतान पड़ सकता है। और उनकी टीम की उप-कप्तानी छीन कर किसी और प्लेयर (Player) को देने की खबरे भी बाहर आ रही है।
ये भी पढ़े: IPL 2024: नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार, अब DC का बना संकटमोचन
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
वेस्टइंडीज और अमेरिका (West Indies and America) की मेजबानी में होने वाली टी20 विश्वकप में कुल 20 टीम हिस्सा ले रही है। विश्वकप के लिए बहुत जल्द टीम का ऐलान भी किया जाएगा। जिसमें हार्दिक पंड्या के ऊपर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए होने वाली टीम सेलेक्शन मीटिंग में उपकप्तान ने नाम पर चर्चा हो सकता है। फिलहाल हार्दिक पांड्या ये जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। लेकिन मीटिंग में ऋषभ पंत को भारतीय टीम के उपकप्तान के रूप में फिर से नियुक्त करने पर विचार किया जा सकता है। बता दें ऋषभ पंत पहले भी टीम इंडिया के उपकप्तान की भूमिका निभा चुके हैं। लेकिन वह दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना के बाद से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिलहाल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। लीग के इस सीजन में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ऐसे में वह जून में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की पहली पसंद के विकेटकीपर होंगे। वहीं, बतौर कप्तान भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। वह एक बार भारतीय टीम की कप्तान भी संभाल चुके हैं। पंत ने जून 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी।
ये भी पढ़े: IPL2024: जैक्स ने जड़ा तूफानी शतक, RCB ने GT को 9 विकेट से हराया
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन कुछ खास नहीं रहा है। वह 9 मैचों में सिर्फ 197 रन ही बना सके और 4 विकेट ही लिए हैं। वहीं, उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस 9 मैचों में से 6 मैच हार चुकी है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से पहले उपकप्तानी की जिम्मेदारी पर विचार किया जा सकता है। लेकिन भारत के कप्तान के रूप में पांड्या की योग्यता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
वैसे आपको बता दें अगर टीम इंडिया ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 वर्ल्ड कप के लिए उपकप्तान बनाती है तो इससे लॉन्ग टर्म में फायदा ही होने वाला है। पंत के साथ अभी उम्र है और अब वो पूरी तरह फिट भी हैं। वो सड़क हादसे की वजह से चोटिल हुए थे लेकिन उन्हें खेल के मैदान पर कम ही चोट लगती हैं। वहीं दूसरी ओर हार्दिक पंड्या चोट की वजह से अक्सर इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहते हैं। बता दें पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और उन्हें काफी अनुभव हो चुका है। साथ ही वो विकेटकीपर हैं जिससे वो गेम को बेहतर तरीके से चला सकते हैं।