Greater Noida West: Gaur सिटी 7th एवेन्यू में हाहाकार क्यों मचा है?

Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी है गौर सिटी 7एवेन्यू(Gaur City 7th Avenue) जहां पिछले एक हफ़्ते से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। वजह है पानी की समस्या। गौर सिटी-1 में पानी की किल्लत का नतीजा है कि हर दूसरे दिन किसी ना किसी टावर का पानी चला जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: गौड़ चौक अंडरपास को लेकर बड़ी ख़बर

जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कुछ टावरों में पानी बहुत ज्यादा गंदा आ रहा है। कई बार शिकायतों को बाद भी मेंटनेंस सुनने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें: मयूर विहार से Greater Noida दौड़ाइए गाड़ी..क्या मजाल की जाम मिल जाए!

सोसायटी के निवासी अनुराग त्रिवेदी ने ख़बरीमीडिया को बताया कि जब 40–50% परिवार थे तब तो काम अच्छे से चल जाता था लेकिन अब निवासियों की तादादा 70% तक जा पहुंची है। ये मैनेजमेंट की असफलता है जो ये डिमांड और सप्लाई में ताल मेल नई बिठा पाई।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: वेज के नाम पर नॉनवेज परोसने वाला रेस्टोरेंट देखिए

निवासी जतिस मोंगा के मुताबिक पानी आ भी रहा है तो गंदा जिससे बच्चों में बीमारी फैलने का डर है। सोसायटी के निवासी लक्ष्मीकांत का कहना है कि पैसे देने के बाद भी हमे साफ पानी मयस्सर नहीं है। अभी ये हाल है। जब सोसायटी पूरी पैक हो जाएगी तब पानी का क्या होगा, आप सोच सकते हैं। ऐसे में निवासियों का कहना है कि अगर जल्दी से इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो परिस्थितियां और भी विकट हो जाएगी।

READ: GAUR City1-GAUR City2-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi