Greater Noida West

Greater Noida West: White ऑर्किड सोसायटी में बवाल क्यों मचा है?

Spread the love

Greater Noida West की White ऑर्किड सोसायटी में हंगामा, जानिए क्या है कारण

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी गौर सिटी 2 में स्थित व्हाइट ऑर्किड सोसायटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि व्हाइट ऑर्किड सोसाइटी (White Orchid Society) में मीटिंग बुलायी गयी थी, जिसकी सूचना एक रात्रि पहले 10:30 बजे व्हाट्सएप के माध्यम से दी गई। मीटिंग का उद्देश्य एओए चुनाव (AOA Elections) पर बात करना था, लेकिन बैठक में ही हंगामा हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हंगामे का मुख्य कारण AOA का इलेक्शन सही तरीके से न करना रह। वर्तमान AOA का कार्यकाल 12 अक्टूबर 2024 को समाप्त हो रहा है लेकिन अभी तक इलेक्शन के ऊपर कोई भी कार्यवाही शुरू नहीं की गई है।

ये भी पढ़ेंः Delhi में Namo Bharat ट्रेन की एंट्री..इस स्टेशन पर हुआ ट्रायल रन

AOA ने इलेक्शन के लिए आम सभा की बैठक बुलाई गई थी लेकिन जीबीएम में इन्होंने सीधा सा कहा है कि हम इलेक्शन नहीं करवाएंगे बल्कि हम पुराने लोगों को ही नॉमिनेट (Nominate) करके दोबारा से करेंगे। बैठक में ही हाथ खड़े कर करके नए 3 सदस्यों को चुनने का प्रस्ताव रखा। जिसे सुन निवासी भड़क गए और उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से AOA ने मीटिंग बर्खास्त कर दी और यह कह कर चले गए, जो होना था हो गया, वर्तामन AOA कंटिन्यू करेग।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अधिकांश निवासियों से बात करने पर पता चला कि सभी निवासी यह चाहते हैं की जीबीएम बुलाकर समय देकर उचित प्रतियोगिता का वातावरण तैयार करके वोटिंग के माध्यम से इलेक्शन करवाया जाए जिससे कि एक निष्पक्ष एवं प्रभावी AOA का गठन किया जा सके जबकि वर्तमान AOA का कहना है कि हम इलेक्शन वोटिंग से ना कर कर सिर्फ हाथ उठाकर करवाएंगे जिस पर अधिकांश निवासी सहमत नहीं हुए। जीबीऍम में तुरंत नॉमिनेशन के लिए कहना और समय न देना और फिर एक्सेप्ट नहीं करना ये ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ेंः Noida में 2 दिन डांडिया धमाल..DJ तरुण और दीपिका के साथ इस दिन झूमिए

इसके अतिरिक्त निवासियों द्वारा यह भी बताया गया की मीटिंग मैं फ्लैट्स ओनर के अलावा भी कुछ महिलाये और पुरुष उपस्थित थे जिनका जी बी ऍम से कोई मतलब नहीं है और ध्वनि मत मैं पार्टिसिपेट कर रहे है। सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि डिप्टी रजिस्ट्रार से निवेदन है की इस मामले का संज्ञान ले और उचित दिशा निर्देश दे। नार्मल रेसिडेंट यह चाहते हैं कि प्रॉपर इलेक्शन के द्वारा AOA का गठन हो ताकि निष्पक्ष मेंबर्स चुन कर आ सके।

निवासियों का आरोप है कि आरोप है कि कई बार अपनी बात को रखने के लिए एओए के लोगों से माइक मांगा, लेकिन उन्हें माइक नहीं दिया गया। जिसके कारण कुछ निवासियों ने नाराज होकर एओए से माइक छीन कर अपनी बातों को रखा। एओए सचिव ऐश्वर्य प्रकाश पांडेय के अनुसार चुनाव को लेकर आम सभा की बैठक बुलाई थी। एओए के कार्य से संतुष्ट करीब 90 फीसदी लोगों ने एओए की बातों पर सहमति जताई है। जबकि करीब दस फीसदी इसका विरोध कर रहे हैं।