Greater Noida West की सोसायटी ऐस सिटी(Ace City) निवासी काफी दिनों से आवारा कुत्तों से परेशान हैं। सोसाइटी के निवासियों के मुताबिक सोसायटी में दिनों दिन आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ रही है। आवारा कुत्ते बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बना रहे हैं। हाल ही में C टावर की वृद्ध महिला को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया था। सोसायटी के निवासी, विशेषकर बच्चे व वृद्ध लोगों का फ्लैट से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लोगों ने कुत्तों के डर से पार्क में जाना बंद कर दिया है। सभी निवासी, महिलाएं, बच्चे व वृद्ध लोग भय के माहौल में रहने को मजबूर हैं।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: CM योगी ने बड़ा तोहफ़ा दे दिया
आरोपों के मुताबिक जब भी इन आवारा कुत्तों को सोसाइटी के अंदर आने से रोका जाता है या बाहर करने की कोशिश की जाती है तो कुछ कुत्ता प्रेमी लोग इसका विरोध करते हैं और सुरक्षा कर्मियों से झगड़ते हैं। ये लोग PETA में शिकायत करने की धमकी देते हैं। सोसाइटी के सुरक्षा कर्मियों को अनजान नम्बरों से कॉल कराकर FIR व गिरफ्तार कराने की धमकी देते हैं।
आवारा कुत्तों की समस्या का कोई समाधान न होता देखकर आज सैकड़ों निवासियों ने चौकी पहुँचकर इसकी शिकायत की और इन आवारा कुत्तों से ऐस सिटी निवासियों को निजात दिलाने का निवेदन किया।