Greater Noida West

Greater Noida West: महागुन मायवुड्स के रेजिडेंट्स चर्चा में क्यों हैं?

Spread the love

Greater Noida West: महागुण माइवुड्स सोसाइटी से जुड़ी अच्छी खबर पढ़िए

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुण माइवुड्स हाउसिंग सोसाइटी (Mahagun Mywoods) अच्छी और राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि महागुण माइवुड्स हाउसिंग सोसाइटी के लोगों ने डेंगू के खिलाफ एक अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य मात्र डेंगू लार्वा (Dengue Larvae) की पहचान और उसको खत्म करना नहीं था बल्कि सोसाइटी की सामान्य सफाई और स्वच्छता में भी व्यापक सुधार करना था।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में 4 अक्टूबर से भव्य रामलीला..55 फीट का धनुष..65 फीट का रावण

Pic Social media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जल्द दूर होंगी कमियां

आपको बता दें कि महागुन मायवुड्स (Mahagun Maywoods) के निवासियों ने इस अभियान को बहुत ही सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया। इसमें 2 टीमों का गठन किया गया, जिनमें से प्रत्येक टीम ने 15 टावर्स का सर्वेक्षण किया और डेंगू लार्वा की पहचान कर उसे खत्म किया। इसके साथ ही सामान्य सफाई और स्वच्छता में सुधार के लिए सभी खामियों को एक ट्रैकर में नोट किया गया, जिससे उन्हें जल्द से जल्द दूर किया जा सके। इस अभियान की सफलता का एक और महत्वपूर्ण पहलू यह रहा कि अगले सप्ताह सीबीआरई और महागुण बिल्डर टीम के साथ इन खामियों के समाधान पर चर्चा होगी, जिससे सोसाइटी में दीर्घकालिक स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके।

ये भी पढ़ेंः Gurugram में अब फ़र्राटा भरेगी आपकी गाड़ी..इस एलिवेटेड कॉरिडोर से ज़िंदगी होगी आसान

पहले भी चलाया गया था अभियान

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब महागुण माइवुड्स (Mahagun Maywoods) के निवासियों ने डेंगू के खिलाफ ऐसा सफल अभियान चलाया है। पिछले साल भी उन्होंने डेंगू को प्रभावी रूप से कंट्रोल किया था, जिसके लिए उन्हें सीएमओ और डीएम द्वारा विशेष पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। इस साल का अभियान भी उसी उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ पूरा हुआ, जिसमें निवासियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए अपने कर्तव्यों का पालन किया।