नोएडा एक्सटेंशन के इस बिल्डर ने बढ़ाया मेंटनेंस चार्ज, लोगों ने जमकर ली क्लास

Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट खरीदारों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। कभी बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी तो मेंटनेंस चार्ज की वजह से हंगामा ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की व्हाइट आर्किड सोसायटी (white-orchid-society) का है। जहां बिल्डर की मनमानी को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

सोसायटी के लोगों ने मुख्य गेट के बाहर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। सोसायटी के एक टावर की अभी तक ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट भी नहीं आया है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि रजिस्ट्री जल्द होगी, ऐसा बिल्डर बार-बार कहकर झूठा आश्वासन दे रहा है। बायर्स ने बताया कि बिल्डर उनसे मनमाने तरीके से मेंटिनेंस और दूसरी सुविधाओं को देने के लिए अवैध तरीके से मेंटेनेंस चार्जेस 2 रुपए से बढ़ा 2.75 पैसे कर रहा है। इसके अलावा स्विमिंग पूल चार्जेस और जिम चार्जेस के नाम पर हजार रुपए प्रति महीना अलग से वसूल कर रहा है। जब लोगों ने मेंटेनेंस का हिसाब मांगा तो बिल्डर ने उन्हें ऑडिट रिपोर्ट देने से मना कर दिया और लोगों के साथ हाथापाई भी की।  जिसके खिलाफ लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

Read: Greater Noida West, white Orchid-society-Protest, khabrimedia, Latest Greater Noida News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *